भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर सोमवार (6 फरवरी) को नागालैंड के दो दिवसीय चुनावी दौरे थे। जब से BJP ने उन्हें अपने ‘प्रवास’ कार्यक्रम के लिए नागालैंड भेजा है तब से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) राज्य के राजदूत की तरह काम कर रहे हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने अपने वायुसेना अधिकारी पिता की पोस्टिंग के दौरान बचपन में नागालैंड में कुछ समय बिताया था। जिसके बाद अब ऐसा लगता है कि उन्होंने राज्य के साथ प्रगाढ़ संबंध बना लिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए BJP ने नागालैंड भेजा
राजीव चंद्रशेखर ने नागा युवाओं को सलाह देने के लिए एक चुनौती का आयोजन किया था। वह अक्सर नागा कला के साथ बैज पहनते हैं और विदेशों से आने वाले आगंतुकों को नागा कला के स्मृति चिन्ह भेंट करते रहे हैं। मंत्री द्वारा बनाई गई हवा को भुनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए नागालैंड भेजा है। चुनावी दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि नागालैंड में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन दोबारा सरकार बनाने जा रही है।
सोमवार को कोरीदांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमकोंग एल इमचेन के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर राजीव चंद्रशेखर उनको समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ दोबारा सरकार बनाने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद के नतीजे बीजेपी गठबंधन के पक्ष में आएंगे।
नागालैंड को डबल इंजन सरकार की दरकार- Rajeev Chandrasekhar
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार शांति, विकास और आर्थिक समृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ काम कर रही है और नागालैंड को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।
मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान Nagaland का समग्र विकास
नागालैंड पहुंचे राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश के लोग पूर्व में 65 साल तक विकास से वंचित रहे लेकिन बीते नौ साल से प्रधानमंत्री मोदी देश के हर नागरिक के लिए विकास के अवसर और समृद्धि लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर प्रांतों, खासतौर से नागालैंड का समग्र विकास हुआ है और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।