कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हत्या करने का मामला सुर्खियों में है। इसको लेकर जहां एक तरफ विपक्षी दल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं सामने आये एक वीडियो में भाजपा नेताओं ने इसे छिटपुट घटना करार दिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा नेता कश्मीर के हालात पर कहते दिख रहे हैं कि अगर कोई आदमी पिस्तौल लेकर किसी के घर जाकर हमला कर दे तो ये उग्रवाद नहीं बल्कि छिटपुट घटना है।

बता दें कि यह वीडियो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में भाजपा नेता कहते दिख रहे हैं कि अगर कोई किसी के घर जाकर गन फायर कर देगा तो ये छिटपुट घटना कहेंगे। उग्रवाद की घटना नहीं कहेंगे कि एके47 लेकर आया, ग्रेनेड लेकर कोई आया, आर्मी पर किसी ने हमला किया, ऐसी बात नहीं।

वहीं वीडियो में एक अन्य भाजपा नेता ने कहा, “किसी भी महिला को पकड़कर गोली मारकर भाग जाना, इसको आतंकवाद बढ़ना तो नहीं कहेंगे। ये छिटपुट की घटनाएं हैं। जिससे नुकसान तो बहुत हो रहा है लेकिन इसी प्रकार से अगर हम देखें तो ये घटनाएं हर जगह हो रही हैं।”

बता दें कि भाजपा नेताओं द्वारा दिये इस बयान सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विपिन शर्मा ने लिखा, “अगर खुद पर गुज़रे तभी दूसरे के दर्द समझ आते है वर्ना बाक़ी तो सब छुटपुट ही है।” वहीं संतोष ने लिखा, “लोगों को जान से मारा जा रहा है, और इन्हें छिटपुट घटना लग रही है। धन्य है माननीय आप।”

गौरतलब है कि कश्मीर में दो जून को एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया था। इससे पहले जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की एक महिला शिक्षक की 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।