Firhad Hakim News: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद हकीम के बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता सुकांत मजूमदार ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “मैं फिरहाद हकीम साहब को इसलिए वाह-वाह देना चाहता हूं कि कम से कम जो उनके दिल में है, वो ये बोले।”
उन्होंने कहा कि फिरहाद हकीम साहब के जो दिल में है, वो उन्होंने मुंह से बोल दिया। सिर्फ फिरहाद हकीम साहब ही नहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सभी मुस्लिम नेताओं की मंशा यही है, वो यही चाहते हैं। उन्होंने कहा, “33% वो खुद बोल रहे हैं। मुझे तो लोगों से कभी-कभी ऐसी जानकारी मिलती है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की जनसंख्या इससे ज्यादा हो गई है और धड़ल्ले से बांग्लादेश से घुसपैठ चल रही है।”
TMC नेता कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठ में मदद
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, “कुछ नेशनल चैनल ने भी दिखाया कि पंद्रह हजार रुपये दो और घुस जाओ और अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड बना लो। टीएमसी के लीडर्स बैठे हैं। लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले टीएमसी के कुछ लोगों की वीडियो आई थी कि वो बोल रहे हैं कि बांग्लादेश से आने वाले हिंदुओं का नाम नहीं घुसाना है, मुसलमानों का नाम घुसाना है। हमारे कार्यकर्ताओं को हेल्प करना चाहिए, ऐसा बोला था उन्होंने, कैमरा में आ गया था ये विषय।”
उन्होंने कहा, “बहुत दिनों से ये षड्यंत्र चल रहा है क्योंकि बंगाल 1947 में जाने वाला था ईस्ट पाकिस्तान में, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके साथ-साथ बहुत सारे लोगों ने लड़ाई की और इसको इंडिया में ले आए। तभी से इसे बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है। इसमें सारे छद्म धर्मनिरपेक्ष मिले हुए हैं और वो चाहते हैं कि बंगाल फिर से बांग्लादेश जैसा बन जाए, इसमें मुस्लिम बहुसंख्यक हों।”
बंगाल के हिंदुओं से की ये अपील
सुकांत मजूमदार ने कहा कि अब बंगाल के हिंदुओं के लिए सही समय है, उनको सोचना है कि अपना भविष्य क्या है। उस समय तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाकी लोग थे- पूर्वी पाकिस्तान से भागकर हम लोग बंगाल में आ गए। इसके बाद कहां जाएंगे, बिहार में तो घुसने नहीं देंगे, यूपी में भी वहां के लोग हैं, वो क्यों हमें घुसने देंगे। इसलिए बंगाल में रहने वाले बंगाली हिंदुओं और अन्य हिंदुओं के लिए यह सही समय है.. उन्हें राजनैतिक रूप से यह तय करना है कि अगर ये सरकार रही तो इसी सरकार के रहते हुए आपके घर की लक्ष्मी के साथ बांग्लादेश जैसा हाल होगा।
ये भी पढ़ें: ‘अल्लाह ने चाहा तो बहुमत में होंगे मुसलमान’, ममता के मंत्री के बयान पर बवाल, BJP का आरोप- शरिया की तरफ…