बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि अभी मैं 49 साल की हूं और इतनी उम्र में कौन रिटायर होता है? स्मृति ईरानी ने कहा कि 49 साल की उम्र में मैं तीन बार की सांसद रह चुकी हूं और पांच विभागों की मंत्री रह चुकी हूं। स्मृति ने कहा कि कई लोगों का करियर 49 की उम्र में शुरू होता है।

कब लड़ेंगी चुनाव?

स्मृति ईरानी समाचार चैनल आज तक से बात कर रही थीं। जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2029 में क्या कहें, ये ना तो मैं जानती हूं ना आप जानते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा 2029 में ही क्यों कहेगी? 2026 बोल दे, 2025 बोल दे। स्मृति ईरानी ने कहा कि पार्टी मुझे कब और क्या दायित्व देती है, यह मुझे भी नहीं पता है। उन्होंने कहा कि मुझे बस इतना पता है कि मैंने संसद में अपनी काबिलियत के माध्यम से खुद को साबित किया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं 10 साल यूपीआई की सरकार के वक्त भी राजनीति की और बहुत से लोगों ने मेरे धरने की तस्वीर भी देखी होगी। उन्होंने कहा कि मैंने 10 सालों तक धरने वाली पॉलिटिक्स की, जेल भी काटी है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने उसे वक्त भी अमेठी में काम किया जब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने तब अमेठी से चुनाव लड़ा जब देश में यूपीए की सरकार थी, इसका मतलब है मौत के कुएं में छलांग। उन्होंने कहा कि वह सब मैं कर चुकी हूं।

अर्धसैनिक बलों में 1 लाख से ज्यादा रिक्तियां, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी बढ़ी जानकारी

मैं अमेठी जैसी मुश्किल सीट से लड़ी- स्मृति

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में कई राजनीतिक दिग्गज हारे, मेनका गांधी खुद हार गईं , जो कि गांधी परिवार से हैं। स्मृति ने कहा कि अमेठी का समीकरण ऐसा था कि जो वोट पड़े वह सिर्फ उस परिवार को पड़े, ऐसे में कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसी सीट नहीं चाहता, जहां से उसकी हार निश्चित हो।

2019 में अपनी जीत को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं 2014 में हार गई थी लेकिन उसके बाद मैंने 2019 तक बहुत काम किया। स्मृति ने कहा कि इसके बाद लोगों को लगा कि दीदी ने इतना काम किया है, तो एक मौका देना चाहिए।