मोदी सरकार को केंद्रीय सत्ता में आठ साल पूरे हो गये हैं। जहां सत्ता पक्ष का दावा है कि उन्होंने इन 8 सालों में देश के नागरिकों के सिर को झुकने नहीं दिया तो वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक पुस्तिका जारी करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यव्था को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।
मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर आजतक टीवी डिबेट कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के दावों पर पलटवार किया। दरअसल आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में शहजाद पूनावाला से एंकर ने सवाल किया कि आखिर बीते 8 सालों में आपने क्या उपलब्धियां हासिल की? इस पर पूनावाला ने सबसे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “सुरजेवाला जी कविताएं तो अच्छी करते हैं, उन्होंने कहा था कि महंगाई बेरोजगारी की बहुत हुई मार, अबकी बार मोदी सरकार, इसमें मैं दो लाइन और जोड़ना चाहता हूं कि बेटा हारता है चुनाव बार-बार, पर 8 वर्ष हो गये ये करते हैं परिवार-परिवार।”
शहजाद पूनावाला ने आगे शायरी के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा, “हुए 8 साल काम बहुत बेमिसाल, 13 करोड़ टॉयलेट, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाना, 190 करोड़ मुफ्त टीके, ब्रॉडबैंड इंटरनेट का गांव तक बना जाल। किसानों को दी 1 लाख 80 हजार करोड़ की सम्मान निधि, आयुष्मान से गरीब को दिया मुफ्त इलाज और देखभाल। हाईवे बनने की दोगुनी हुई रफ्तार।”
पूनावाला ने आगे कहा, “सुलझ रहे बहुत सारे पेचीदे सवाल, तुष्टिकरण पर हुआ सर्जिकल वार। राम मंदिर बनने लगा है, 370, आतंकी यासीन का आया अंतकाल।” उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप परिवारवादियों का, अलगाववादियों का हुआ है बहुत बुरा हाल- बहुत बुरा हाल।
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुझे लगा कि आप 8 साल के कामों पर बात करेंगे लेकिन आप तो कांग्रेस पर बोलते रहे। शर्मा ने आगे कहा कि आठ साल तक देश के प्रधानमंत्री ने कोई प्रेस कांफ्रेंस तक नहीं किया। हर मामले में यू टर्न लिया। हालांकि इस दौरान भाजपा प्रवक्ता बीच में टोकते रहे तो सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया बिफर पड़े।
उन्होंने कहा कि आप किसानों पर नहीं बोल पाए, महंगाई पर कुछ नहीं बोले। भदौरिया ने कहा कि अपनी बात बोलने के बाद दूसरे की बारी में आप टोकना शुरू करोगे। यह ठीक बात नहीं है।