BJP Leader attack On Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज का दिव्या काकरन के लिए किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एथलीटों, युवाओं और तिरंगे का अपमान है। स्टेडियम हो या युद्ध का मैदान, लोग तिरंगे की शान के लिए लड़ते हैं। दिव्या काकरान से पूछना कि वह कहां से हैं? … और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आप विधायक सौरभ भारद्वाज को इसके लिए नहीं रोकना, आम आदमी पार्टी की नीयत को दिखाता है। आम आदमी पार्टी इसी के लिए जानी जाती है। ये महिलाओं, एथलीटो और युवाओं का अपमान है।

दरअसल दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी थी। जिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने उन्हें उत्तर प्रदेश का खिलाड़ी बता दिया। इसके बाद दिव्या ने उन्हें सबूत दिखाते हुए दावा किया कि वो साल 2011 से दिल्ली के लिए खेल रही हैं। इस मुद्दे पर अब सियासत बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि अभी कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या ने भारत के लिए कुश्ती में कांस्य जीता था।

Arvind Kejriwal ने दी थी खिलाड़ियों को बधाई

इस साल यह मामला तब शुरू हुआ जब 10 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया था। इसके बाद दिव्या काकरान ने ट्वीट कर कहा कि वो दिल्ली के लिए खेलती हैं लेकिन अभी तक उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से आर्थिक मदद की मांग की थी।

‘AAP’ MLA ने दिव्या को दिया जवाब

दिव्या काकरान के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया की कुछ रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा,’बहन, पूरे देश को आप पर गर्व है। लेकिन मुझे नहीं याद आ रहा है कि आप दिल्ली की तरफ से खेलती हैं। आप हमेशा उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलती आईं हैं। लेकिन खिलाड़ी देश को होता है। योगी आदित्यनाथ जी से आप को सम्मान की उम्मीद नहीं है। मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी बात जरूर सुनेंगे।’ सौरभ ने आगे कहा,

दिव्या ने पोस्ट किया दस्तावेज

आप विधायक के इस तरह के ट्वीट पर जवाब देते हुए दिव्या काकरान ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए जीत के कुछ दस्तावेजो को पोस्ट किया और कहा,’मैंने 2011 से 2017 तक मैं दिल्ली के लिए ही खेला है। ये रहा सर्टीफिकेट दिल्ली स्टेट का। अगर आपको अभी भी यकीन नहीं तो दिल्ली स्टेट से 17 गोल्ड हैं मेरे। वो सर्टीफिकेट भी अपलोड करूं?’