बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सोमवार (11 अप्रैल) को हलचल देखने को मिली। दोनों ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक दूसरे पर हमला बोला है। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुस्तफाबाद के एक स्कूल का दौरा किया और वीडियो बनाकर स्कूलों की व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी गुजरात में स्कूलों के हालातों को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर वार किया और कहा कि 27 साल के बाद भी स्थिति वैसी ही है।
वीडियो में रामवीर बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली के मुस्तफाबाद का ये गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल है, जो टिन शेड में चल रहा है। यहां दो-दो घंटे की चार शिफ्ट लगती हैं। करीब छह हजार छात्रों को यहां शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। पिछले सात सालों में सीएम अरविंद केजरीवाल इस स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनवा पाए हैं। दिल्ली के लोग देखें ये है केजरीवाल सरकार का वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मॉडल।”
मनीष सिसोदिया ने भी किया वार
इस पर मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी नेता दिल्ली के स्कूलों में उन कमरों की तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां टायल टूट गई हैं, कहीं व्हाईट वॉश पुरानी पड़ गई है, कहीं डेंटिंग-पेंटिंग चल रही है। इतनी ताकत के बाद भी वे दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कमियां निकालने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता को दिल्ली का एक भी ऐसा स्कूल नहीं मिला जहां मकड़ी के जाले लगे हों या बच्चों के लिए बैठने के लिए डेस्क ना हो।
उन्होंने गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई के लिए की गई व्यवस्था को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, “27 साल से गुजरात में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के लोगों को कैसे सरकारी स्कूल दिए हैं, उसकी एक झलक ये देखिए। गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर में आज मैंने दो स्कूलों का दौरा किया।”
केजरीवाल बोले- स्कूलों की ये बदहाली देखकर दुख होता है
सिसोदिया के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतेजाम नहीं कर पाए हैं। हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिलनी चाहिए और हम सबको मिलकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए। केजरीवाल ने कहा- स्कूलों की ये बदहाली देखकर दुख होता है।