नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार के मंत्री व विधायक दिल्ली में चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब और पैसे बांट रहे हैं। वर्मा ने यह भी दावा किया कि इन गतिविधियों में पंजाब सरकार की गाड़ियां इस्तेमाल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हार के डर से यह सब कर रही है।
बीजेपी नेता का आरोप है- पंजाब की हजारों गाड़ियां दिल्ली में चल रही हैं
प्रवेश वर्मा ने इस मामले में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि पंजाब की हजारों गाड़ियां दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घूम रही हैं, जिन पर ‘पंजाब सरकार’ के स्टीकर लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन गाड़ियों से शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। वर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज कराया है और इस रकम को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इस्तेमाल करने का वादा किया।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में हर राज्य की गाड़ियां आती-जाती रहती हैं और केवल पंजाब की गाड़ियों पर आरोप लगाना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने बीजेपी पर झूठे आरोप लगाकर चुनावी माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें… अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने वाले 20 ‘अज्ञात’ नाम कौन हैं? नई दिल्ली सीट की लड़ाई बनी दिलचस्प
इस बीच, चुनावी लड़ाई और आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को चुनाव से पहले सुर्खियों में ला दिया है। जनता इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है कि चुनाव आयोग और पुलिस क्या कार्रवाई करते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ये तीखे आरोप चुनावी सरगर्मी को और बढ़ा रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी दलों के नेताओं के दौरे और रैलियां तेज हो गई हैं। राज्य की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।