Mamata Banerjee Dilip Ghosh: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नई तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बड़े नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष एक साथ दिखाई दिए हैं। मौका था दीघा कस्बे में जगन्नाथ धाम मंदिर के उद्घाटन का। ममता बनर्जी से मुलाकात का पश्चिम बंगाल बीजेपी में विरोध भी हुआ है।
दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम से इतर उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की। दिलीप घोष ने हाल ही में पार्टी की एक कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से शादी की थी।
LIVE: एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बात
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन ये दोनों नेता कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी मुलाकात के बाद कहा, “भगवान जिसे अच्छा समझते हैं, वह भक्ति के लिए उनके हाथों को चुनते हैं। मुख्यमंत्री ने यह काम खूबसूरती से किया है। हमें इसकी एक झलक पाने का अवसर मिला।”
दिलीप घोष ने टीएमसी सरकार के मंत्री अरूप बिस्वास को अपना दोस्त बताया। दिलीप घोष ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम था और अरूप बिस्वास ने एक सरकारी प्रतिनिधि के रूप में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हमें बुलाएंगी तो हम निश्चित रूप से मिलेंगे।
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर BJP के हमलों का इस ‘दांव’ से जवाब देंगी CM ममता बनर्जी
शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में नहीं गए घोष
बंगाल की राजनीति में एक चर्चा इस बात की भी है कि दिलीप घोष ने शुभेंदु अधिकारी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें उस कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया था।
पहलगाम हमले के बाद एक्टिव मोड में BJP, ममता को ‘घेरने’ से विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा?
बंगाल बीजेपी के लिए शर्म का विषय हैं घोष
ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर दिलीप घोष का विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा ने घोष को बंगाल बीजेपी के लिए शर्म का विषय बताया। खान ने कहा, “आप इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे एक त्यागी भोगी बन जाता है। उन्होंने बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय को भगा दिया। अब, वह उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं। आप बंगाल बीजेपी के लिए शर्म की बात हैं।”
दिल्ली के कनॉट प्लेस का मालिक कौन है? दुकानों का किराया जान हो जाएंगे दंग