BJP Campaign Delhi Polls 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को अलगाववाद, आतंकवाद और अफवाह फैलाने वाली की पार्टी करार दिया है। अनुराग ठाकुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बाहर से अलग-अलग दिखते हैं लेकिन अंदर से एक ही हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा भी लेते हैं और फिर मौन साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि ये डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं।

ठाकुर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा हो, इन सब विषयों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अफजल गुरु की फांसी की सजा माफ कराने के लिए किस दल का NGO सामने आया, किसके रिश्तेदार और मां-बाप उसका हिस्सा थे? क्या आतिशी और केजरीवाल कुछ कहेंगे या चुप रहेंगे?”

Mohan Lal Badoli: हरियाणा BJP अध्यक्ष पर रेप के आरोप के बाद असमंजस में पार्टी, क्या बड़ौली पर होगी कार्रवाई?

अनुराग ठाकुर ने यह भी पूछा कि पंजाब चुनावों के दौरान कौन से राजनेता “आतंकवादियों के समर्थकों” के घरों में रुके थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक दलों ने अलगाववादियों और आतंकवादियों का समर्थन किया और उनसे चंदा हासिल किया।

दिल्ली के स्कूलों में हाल ही में बम विस्फोट की झूठी धमकियों के बारे में ठाकुर ने कहा, “कुछ लोग हैं जो बम विस्फोटों की अफ़वाह फैलाते हैं और दिल्ली में स्कूली बच्चों के माता-पिता को परेशानी में डालते हैं।” उन्होंने आतिशी और केजरीवाल से पूछा, “बम विस्फोट की अफ़वाह फैलाने वालों से कौन जुड़ा है। आतिशी और केजरीवाल इसका जवाब देंगे?”

शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी… केजरीवाल के 3 सबसे बड़े वादे कितने पूरे, कितने अधूरे?

शांति को बिगाड़ने की कोशिश: सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का “स्लीपर सेल” 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में सामाजिक सद्भाव और शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि फर्जी कॉल केवल निजी स्कूलों को ही क्यों की गई।

रमेश बिधूड़ी भी लगा चुके हैं आरोप

इससे पहले कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी सीएम आतिशी पर आरोप लगाया था कि उनके पिता ने आतंकी अफजल गुरू के लिए कैंपेन चलाया था। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।

दिल्ली में बीजेपी, AAP, कांग्रेस ने किस जाति को दिए कितने टिकट…क्लिक कर पढ़िए खबर।