भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। दरअसल कपिल मिश्रा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लालकिले की प्राचीर से वंदे मातरम के नारे लगवा रहे हैं। पीएम के आह्वान पर दर्शक दीर्घा में बैठे कैबिनेट मंत्री और अन्य मेहमान भी वंदेमातरम के नारे लगा रहे हैं। हालांकि मेहमानों के बीच में बैठे अरविंद केजरीवाल इस वीडियो में चुपचाप बैठे नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ‘वंदे मातरम ना बोलना- घटिया व शर्मनाक।’ बता दें कि कपिल मिश्रा भाजपा में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों के चलते कपिल मिश्रा ने आप की सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। उसके बाद से ही कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और कई मुद्दों पर उनकी आलोचना कर चुके हैं।
Shame on you @ArvindKejriwal
वंदे मातरम ना बोलना – घटिया व शर्मनाक pic.twitter.com/JMrmgxSkZg— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 15, 2020
बता दें कि कपिल मिश्रा पर दिल्ली दंगा भड़काने के आरोप भी लगे हैं। हालांकि कपिल मिश्रा और उनके समर्थक इस बात से साफ इंकार करते हैं। कपिल मिश्रा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। हालांकि दिल्ली दंगों को लेकर दायर की गई चार्जशीट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का कोई जिक्र नहीं है।
बता दें कि कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से जम्मू कश्मीर के लालचौक की एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि लालचौक पर तिरंगा झंडा लहरा रहा है। इस इमेज के कैप्शन में कपिल मिश्रा ने लिखा कि ‘लालचौक पर तिरंगा।’ कपिल मिश्रा के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

