हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में बीजेपी और जेजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने 19 उम्मीदवार के नाम जारी किए हैं। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी खासी चर्चा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया है। चर्चा पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनीया के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर भी है, लेकिन अभी तक इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं हुई है।
बीजेपी ने 9 विधायकों के काटे टिकट
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में से 9 मौजूदा विधायकों की छुट्टी कर दी है, यानी उनके नाम लिस्ट में नहीं हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वर्तमान में करनाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसपर कांग्रेस ने चुटकी भी ली है और कहा है कि वह करनाल से भाग गए हैं।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जबकि भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मिला है।
जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने 19 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आजाद समाज पार्टी के इसमें 4 उम्मीदवार हैं और 15 उम्मीदवार जेजेपी के हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी चुनावी मैदान में हैं। जेजेपी और असपा की पहली लिस्ट में मुलाना से रविंद्र धीन, सढौरा से असपा के सोहेल, जगाधरी से असपा के डॉ. अशोक कश्यप, रादौर से राजकुमार बुबका, गुहला से कृष्ण बाजीगर, गोहाना से कुलदीप मलिक, जुलाना से अमरजीत ढांडा, जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, उचाना से दुष्यंत चौटाला, नलवा से विरेंद्र चौधरी, दादरी से राजदीप फोगाट, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव, बावल से रामेश्वर दयाल, सोहना से असपा के विनेश गुर्जर, होडल से सतवीर तंवर, पलवल से हरित बैंसला के नाम का ऐलान किया गया है।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनीया को लेकर क्या चर्चा है?
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनीया ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद इस चर्चा को और दम मिल गया कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस या दोनों पहलवानों की ओर से ऐसी किसी चर्चा को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओलंपियन विनेश फोगट और बजरंग पुनिया से मुलाकात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि पिछले साल पहलवानों का विरोध राजनीति से प्रेरित था।
कांग्रेस-आप मिलकर लड़ेंगे चुनाव?
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा चुनाव के दौरान गठबंधन होगा या नहीं इसपर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हुई है। दोनों पार्टियों के नेता विचार-विमर्श कर रहे हैं। हालांकि हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेता आप के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। आप नेता राघव चड्डा ने आज हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात की, मुलाकात के बाद दीपक बाबरिया ने कहा कि दोनों पार्टियां विचार कर रही हैं, जो भी फैसला होगा अच्छे के लिए होगा।