खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। फिर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 11:30 बजे बीजेपी कार्यालय होगी। वहीं, पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी का असर राजधानी में दिखने लगा है और दिन में भी ठंडक महसूस की जा रही है। आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर-
BJP-JDU विधायक दल की बैठक आज
बिहार की राजधानी पटना में आज बैठकों का दौर रहेगा। जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। फिर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 11:30 बजे बीजेपी कार्यालय होगी। एनडीए विधायक दल की बैठक 3.30 बजे सेंट्रल हाल में होगी। उसमें नीतीश कुमार सहित घटक दलों के नेताओं का संक्षिप्त संबोधन भी होगा। इसके बाद एनडीए के सभी पांच घटक दलों के विधायक दल के नेता के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाकर नई सरकार के गठन का दावा करेंगे।
पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को कई महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और कृषि कार्यक्रमों के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साईं बाबा के मंदिर और महासमाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बाद में, लगभग 1:30 बजे, पीएम मोदी दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, वह देश भर के किसानों को वित्तीय सहायता देने वाली पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।
पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते अब दिन में भी ठंडक
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नजर आने लगा है और दिन में भी ठंडक महसूस की जा रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री लुढ़कने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 से 24 नवंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री रहने की संभावना है।
इंदिरा गांधी की जयंती
आज यानी 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।”
अमेरिका ने 200 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया
अमेरिका ने 200 भारतीय नागरिकों को वापस भेज दिया है। इसमें गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और पंजाब में वांछित दो भगोड़े भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। यह बताया गया है कि अमेरिका की फ्लाइट किसी भी वक्त भारत में लैंड कर सकती है।
