पुणे। महाराष्ट्र में सीटों के तालमेल को चल रहे तालमेल के बीच पुणे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में पार्टी ने शिवसेना का नारा ‘जय भवानी जय शिवाजी’ को अपना लिया।
राज्य भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फडनविस ने बीती रात पार्टी कार्यकर्ताओं की इस सभा में यह नारा लगाया। आमतौर पर इस नारे को शिवसेना से जोड़ा जाता रहा है।
अपने संबोधन के दौरान फडनविस ने बार बार छत्रपति शिवाजी की ऐतिहासिक विरासत का जिक्र करते रहे और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मराठा योद्धा शिवाजी के आशीर्वाद के साथ विजेता बनें।
अमित शाह को इस मौके पर एक तलवार भेंट की गई। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत शिवाजी को श्रद्धांजलि देने के साथ की।
शाह ने कहा कि अगर भाजपा महाराष्ट्र की सत्ता में आती है तो वो लोगों को शिवाजी का प्रशासनिक मॉडल देगी।
इस सभा में भाजपा की एक होर्डिंग में लिखा गया था, ‘‘हम छत्रपति शिवाजी का आशीर्वाद चाहते हैं और मोदी के लिए वोट करेंगे।’’