टैक्स हैवेन समझे जाने वाले देशों में कुछ भारतीयों द्वारा बेहिसाबी दौलत रखने से जुड़ी द इंडियन एक्सप्रेस के खुलासे पर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप बनाकर नजर रखने के एलान को खारिज करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”मोदीजी की विश्वसनीयता खतरे में है क्योंकि जिन नामों का खुलासा हुआ है, उनमें पीएम के कुछ उद्योगपति दोस्त, साथ सफर करने वाले और सरकार के ब्रैंड एंबैसेडर भी शामिल हैं।” सुरजेवाला ने कहा, ”सवाल यह है कि मोदी सरकार इन मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली एसआईटी से करवाने के लिए संकोच क्यों कर रही है? मोदी सरकार इसे छिपाना क्यों चाहती है? ऐसा लगता है कि सरकार कुछ छिपाना चाहती है। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार इसे उसी सुप्रीम कोर्ट बेंच को सौंपने से कतरा क्यों रही है?”
बता दें कि जिन लोगों का नाम इस खुलासे में सामने आया है, उनमें कारोबारी गौतम अडाणी के बड़े भाई विनोद अडाणी और एक्टर अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। सुरजेवाला ने कहा कि जिन 500 लोगों के नाम सामने आए हैं, पार्टी यह मांग करती है कि उनके बारे में जांच सुप्रीम कोर्ट के डिविजन बेंच को सौंपी जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी ब्लैकमनी केसों से जुड़े 1600 अकाउंट्स की पहले से जांच कर रही है।
Read Also:
23 साल पहले Tax Havens में रजिस्टर्ड की गई थीं 4 कंपनियां, चारों के डायरेक्टर थे अमिताभ बच्चन
Tax Haven में रजिस्टर्ड कंपनी की डायेक्टर थीं एश्वर्या राय, गोपनीयता के लिए A Rai कर दिया था नाम
Panama Papers: PM मोदी ने जांच के लिए कहा, जेटली बोले- कालाधन छिपाना महंगा पड़ेगा
Panama papers:नेता, अभिनेता, कारोबारी से खिलाड़ी तक सबने Secret Firms के जरिए बचाया पैसा