भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि पूरा देश चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के उस बयान से सहमत है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’’ भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि किशोर ने ऐसा कुछ भी नया नहीं कहा है जिससे देश वाकिफ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि इस बारे में निश्चित तौर पर उनकी राय जुदा होगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी देश की आवाज नहीं सुनी और ना ही वह भविष्य में सुनने वाले हैं। गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत की रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कहा कि ‘‘भाजपा चाहे जीते या हारे, वह राजनीति के केन्द्र में रहेगी, जैसा कि पहले 40वर्षों में कांग्रेस के लिए था, भाजपा कहीं नहीं जा रही है’’।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि लोग भाजपा को तत्काल उखाड़ फेकेंगे। राठौर ने कहा कि मोदी सरकार की यही खासियत रही है कि वह जमीन से जुड़ी हुई है और जनता से मिली राय के आधार पर नीतियां बनाती है।

उन्होंने कहा कि युवा अब राजनीति को लेकर सकारात्मक राय रखते हैं। अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की तैयारियों पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस राज्य में कमजोर हुई है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी इसका लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के ट्वीट पर भी साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ट्रक की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘यह उनके विचारों का खोखलापन दर्शाता है। उनके पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है इसलिए वह लोगों को भड़काने में लगे हैं।’’

राहुल गांधी ने इस घटना पर ट्वीट किया, ‘‘भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया है। यह क्रूरता और नफ़रत हमारे देश को खोखला कर रही है। मेरी शोक संवेदनाएं।’’