BJP Leader Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को चेतावनी दी कि देश में मुगल वंश के संस्थापक बाबर के नाम पर यदि मस्जिद बनाने का कोई प्रयास होगा तो उसका भी वही हाल होगा जो छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली उमा भारती ने तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर की उस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें कबीर ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा।
कबीर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा और इसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म गुरु शामिल होंगे।
उमा भारती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने हम सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो छह दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, ईंटे भी गायब हो गई थीं।”
यह भी पढ़ें- पिछले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा BJP ने अकेले बिहार में जीत लीं
उन्होंने कहा, “मेरी मित्र ममता बनर्जी जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्रवाई करिए। बंगाल एवं देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए आपकी भी जिम्मेदारी है।” उमा भारती ने इस पोस्ट को अपनी पार्टी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया।
बता दें, 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को ‘कारसेवकों’ ने ध्वस्त कर दिया था, जिनका दावा था कि उसी स्थान पर राम मंदिर था। इस विध्वंस से हिंसा भड़क उठी जिसमें लगभग 2,000 लोग मारे गये। इस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 35 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिन्हें लंबी सुनवाई के बाद सीबीआई की एक अदालत ने बरी कर दिया था।
यह भी पढ़ें- ‘एसआईआर सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है…’, राहुल गांधी का बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला
