कांग्रेस आज देशभर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शन में हिस्सा लेने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। वहीं राहुल की पीसी के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर पलटवार किया।
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया उन्होंने कहा, “आज मुझे बहुत दुख हुआ उन्होंने स्टार्टअप का मजाक उड़ाया है क्या राहुल गांधी को सही जानकारी मिलती है? राहुल गांधी आप यूनिकॉर्न का मतलब समझते हैं? क्या उन्हें पता है कि भारत का स्टार्टअप ईको सिस्टम आज दुनिया का तीसरे-चौथे नंबर का है? क्या उन्हें पता है कि भारत में आज 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं?”
नेशनल हेराल्ड पर बोलते हुआ रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, तो वे बताएं कि वो बेल पर क्यों हैं। नेशनल हेराल्ड अखबार किसी कारण से नहीं चल पाया। 80 करोड़ रुपये से ऊपर की देनदारी थी। 2010 में एसोसिएटेड जनरल ने इसका पूरा शेयर यंग इंडिया को दे दिया। इसी यंग इंडिया में 38% हिस्सेदारी सोनिया गांधी और 38% हिस्सेदारी राहुल गांधी की थी। इन्होंने सिर्फ 50 लाख रुपये नेशनल हेराल्ड को दिया और कांग्रेस ने 80 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया। करीब 5000 करोड़ रुपये की नेशनल हेराल्ड की संपत्ति इस फैमली कंट्रोल ट्रस्ट के नाम लाई गई।”
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा, “क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है? आपकी पार्टी में अच्छे नेता हैं लेकिन सिर्फ सोनिया जी और राहुल जी ही चलता रहता है। अगर जनता आपको वोट नहीं देती, तो इसका ठीकरा आप लोकतंत्र पर क्यों फोड़ते हैं?”
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र, भ्रष्टाचारतंत्र था। आज मोदी जी की अगवाई में सत्ता के गलियारों में बिचौलियों के लिए दरवाजे बंद हैं। डिफेंस डील में कोई कट नहीं लगता। कांग्रेस और उनका भ्रष्टाचारी तंत्र इससे परेशान है। इसी की व्यथा राहुल गांधी की बातचीत में दिखती है।”
बता दें कि आज सुबह राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “हिटलर ने भी चुनाव जीता था, वह भी चुनाव जीतता था। वह इसे कैसे जीतता था? जर्मनी के सभी संस्थानों पर उसका नियंत्रण था। मुझे पूरी व्यवस्था दो, फिर मैं आपको दिखाऊंगा कि चुनाव कैसे जीते जाते हैं।”