जम्मू की नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां बीजेपी की प्रत्याशी देवयानी राणा ने 24,647 वोटों से जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम की खास बात ये है कि यहां पर उमर अब्दुल्ला की पार्टी की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहीं।

नगरोटा विधानसभा सीट पर देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को 42,350 वोट मिले हैं। इस सीट पर दूसरे नंबर पर पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह रहे, उन्हें 17703 वोट मिले और तीसरे नंबर पर रहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम को 10,872 वोटों से संंतोष करना पड़ा।

नगरोटा विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2025

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीEVM वोटपोस्टल वोटकुल वोटवोट प्रतिशत
1जोगिंदर सिंहआम आदमी पार्टी35273590.49
2देवयानी राणाबीजेपी421831674235057.36
3शमीम बेगमनेशनल कॉन्फ्रेंस10834381087214.73
4नरेश कुमार चिबपैंथर्स पार्टी (भीम)21122130.29
5हर्ष देव सिंहपैंथर्स पार्टी (इंडिया)17661421770323.98

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025यहां देखिए चुनाव आयोग के आंकड़े