Priyanka Gandhi Networth Controversy: वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से लेकर राज्यसभा से कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी मौजूद थीं। प्रियंका ने अपने नामांकन एफिडेविट में अपनी और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति या नेटवर्थ भी बताई है, जिसको लेकर अब विवाद हो गया है कि क्योंकि बीजेपी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का ब्यौरा इनकम टैक्स के डाटा से मिल नहीं खाता है।

दरअसल, प्रियंका गांधी के एफिडेविट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने कहा कि देश की जनता ‘नकली गांधियों’ से कुछ सवाल पूछना चाहती है। यह हलफनामा उस भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति है जो ये ‘नकली गांधियां’ और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा की घोषित कुल संपत्ति आयकर विभाग द्वारा मांगी गई इनकम टैक्स राशि से कम है।

यहां पढ़ें सभी बड़ी खबरें LIVE

क्या है इनकम का सोर्स?

इसके अलावा बीजेपी नेता और प्रवक्ता प्रदीफ भंडारी ने पूछा है कि आखिर प्रियंका गांधी वाड्रा की इनकम का सोर्स क्या है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की पार्टी, वो पार्टी है, जो कि शेयर मार्केट का शोषण करती है। उन्होंने कहा कि यह वही वाड्रा परिवार है, जो कि बड़े कारोबारी घरानों के स्टॉक्स में निवेश किया और म्युचुअल फंड्स में निवेश किया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वाड्रा परिवार यह पाखंड क्यों करता है।

Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी के पास दिल्ली-NCR में करोड़ों की प्रॉपर्टी और सोना-चांदी, जानें नेट वर्थ

\

प्रदीप भंडारी ने पूछा कि जो जमीन 2013 में प्रियंका गांधी वाड्रा ने खरीदी थी, उसकी कीमत आज 5 गुना बढ़ गई है, वो जमीन खरीदने के लिए उनके पास आमदनी का सोर्स क्या है। उन्होंने कहा कि क्या प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने पति की तरह संदिग्ध जमीन सौदों में शामिल हैं।

बीजेपी ने पूछा – क्या देश बेचकर कमाया पैसा?

वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी हलफनामे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 75 करोड़ का टैक्स विवाद और अघोषित आय है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कोई कारोबार या नौकरी नहीं कर रही हैं, तो उनके पास यह पैसा कहां से आया। क्या उन्होंने यह पैसा देश बेचकर कमाया है।

प्रियंका के हलफनामे में क्या-क्या?

प्रियंका गांधी के हलफनामे के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास 2 करोड़ 10 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की एग्रीकल्चर जमीन है। 48,997 स्क्वायर फुट एरिया का घर है, जिसकी कीमत 1 करोड़ लाख रुपये है। प्रियंका के पास 7.774 करोड़ का रेजिडेंस एरिया भी है। वहीं, उनके पति के पास 27.64 करोड़ रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग्स है। नई दिल्ली के महरौली इलाके में कृषि भूमि और वहीं पर एक फार्महाउस बिल्डिंग भी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए हलफनामे के बावजूद उनकी कुल चल संपत्ति 4,24,78,689 रुपये है। उनके पास 138,992,515 रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास होंडा सीआरवी कार है। वहीं, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37,91,47,432 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा प्रियंका गांधी पर 15 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है।