बॉलीवुड एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन वीरदास की कविता को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इसको लेकर राजनीतिक दलों में भी आपस में बहस देखने को मिल रही है। बता दें कि वीर दास ने वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में ‘टू इंडिया’ को लेकर एक कविता पढ़ी। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’’
गौरतलब है कि वीर दास पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर एक टीवी डिबेट में भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ता के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली। दरअसल भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी को लेकर कहा, “विदेशी जमीन पर सबसे अधिक भारत का अपमान राहुल गांधी ने किया है।”
इसके बाद एंकर ने कांग्रेसी प्रवक्ता चरण सिंह सापरा से सवाल किया कि राहुल गांधी ने भी तो विदेशी धरती पर भारत को रेप कैपिटल बोला था। जवाब में सापरा ने कहा, “अगर राहुल गांधी की तुलना इसमें करते हो तो फिर नरेंद्र मोदी तो नवाज शरीफ के जन्मदिन पर चाटुकारिता करने पाकिस्तान क्यों गये थे। बिन बुलाए मेहमान, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनकर।”
उन्होंने कहा, “सियोल, यूएस में जाकर मोदी ने भारत की तौहीन की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीयों को शर्म आती है कि उनका जन्म भारत में हुआ है। अगर यह मोदी करें तो चमत्कार लेकिन वीर दास करे तो गुनहगार?”
बता दें कि इस बवाल के बीच कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल, शशि थरूर ने वीर दास का समर्थन किया है। हालांकि मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘कुछ लोगों की बुराइयों को व्यापक बनाना और दुनिया के सामने पूरे देश के बारे में बुरा कहना ठीक नहीं है।”
वहीं वीर दास के वीडियो को लेकर नई दिल्ली जिले में डीसीपी कार्यालय में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता आदित्य झा ने शिकायत दर्ज करवाई है। झा ने एक बयान में कहा, ‘ये फूहड़ है। ये भारत को बदनाम करने की साज़िश है। इसकी जांच होनी चाहिए।’