BJP vs AAP Sheeshmahal Controversy: दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त लड़ाई छिड़ गई है। पहले जहां बीजेपी के नेताओं ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर करोड़ों रुपए खर्च करके ‘शीशमहल’ बनाने का आरोप लगाया तो चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को लेकर जबरदस्त पलटवार किया।

आप नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास दिल्ली में 2700 करोड़ का ‘राजमहल’ है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह सीएम आवास को लेकर बीजेपी के दावों की पोल खोलना चाहती है और लोगों को दिखाना चाहती है कि ‘शीशमहल’ को लेकर किये जा रहे तमाम दावे गलत हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी को भी मीडिया की मौजूदगी में प्रधानमंत्री का आवास जनता को दिखाना चाहिए। इसे लेकर राजधानी की सियासत बेहद गर्म हो गई है।

दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को ओवैसी ने दिया टिकट, अमानतुल्लाह खान के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

पुलिस ने AAP नेताओं को रोका

बुधवार को दिल्ली में जबरदस्त सियासी नाटक तब देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पत्रकारों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद इन दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें वहां भी नहीं पहुंचने दिया।

इस जबरदस्त सियासत के बीच दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल ने राजनीति में आने पर कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, दो कमरों के मकान में रहूंगा। इसका एफिडेविट भी बंटवाया था लेकिन सत्ता में आते ही लूट का अड्डा ‘शीशमहल’ बनवाया। दिल्ली बीजेपी ने पूछा है कि AAP बताए कि वह एफिडेविट कहां गया?

‘मोदी के पास है 2700 करोड़ का राजमहल’, AAP नेता संजय सिंह बोले- दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं प्रधानमंत्री 

बीजेपी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से पूछा है कि आतिशी ने तीन महीने तक घर का कब्जा क्यों नहीं लिया? पार्टी ने आरोप लगाया है कि ‘शीशमहल’ की जांच ED और CBI कर रही हैं। घर आवंटन की शर्त थी कि आतिशी जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगी लेकिन उन्होंने जानबूझकर घर का कब्जा नहीं लिया ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियां काम न कर सकें।

बीजेपी ने पूछा है कि इतने दिन तक मीडिया के लिए ‘शीशमहल’ क्यों नहीं खोला गया? जब दिल्ली कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही थी, तब आप ‘शीशमहल’ क्यों बना रहे थे? PWD की इन्वेंटरी में लिखे हुए सामान कहां से आए?

दिल्ली में बीजेपी, AAP और कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाएंगे ओवैसी-मायावती? इस बड़ी रणनीति के साथ उतर रहे सियासी अखाड़े में 

बीजेपी ने पूछा- टॉयलेट चोरी किसने किया?

बीजेपी ने आगे भी सवाल दागते हुए पूछा है कि टॉयलेट चोरी किसने किया? क्या केजरीवाल अब फिरोजशाह रोड वाले घर में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं? बार-बार टेंडर में बदलाव क्यों करना पड़ा? टेंडर से अधिक राशि का पेमेंट क्यों हुआ? मिनी बार, ऑटोमैटिक दरवाजे, सिल्क कार्पेट, लाखों करोड़ों के अन्य सामान लगवाने का पैसा कहां से आया?

दूसरी ओर, आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी पीछे हट रही है क्योंकि उसे लगता है कि उन्हें पीएम का आवास भी दिखाना पड़ सकता है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी थी कि हम मुख्यमंत्री आवास दिखाएंगे बीजेपी प्रधानमंत्री आवास दिखाए।

चुनाव आयोग के बयान को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा, क्लिक कर पढ़िए खबर।