Drug Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल द्वारा पकड़ी गई करीब 5,600 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स के केस में अब बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को मिली कामयाबी के बीच अब बीजेपी सीधे तौर पर इस केस के तार कांग्रेस से तोड़ती नजर आ रही है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली पुलिस की जांट में इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड माने जाने वाले तुषार गोयल का नाम सामने आया है जो कि 2022 तक दिल्ली कांग्रेस के आरटीआई का चेयरमैन था।

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब लगता है मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहे थे, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इतने बड़े ड्रग सिंडिकेट के खुलासे से तुषार गोयल के क्या संबंध हैं?

हुड्डा पर बीजेपी का निशाना

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ड्रग्स के इस बड़े केस में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हमारे पास यूथ कांग्रेस के चेयरमैन पद के लिए तुषार गोयल का नियुक्ति पत्र भी है। इस नियुक्ति पत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल की हरियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ भी फोटो है।

देश को नशे में धकेलने की साजिश

उन्होंने पूछा कि लोगों को जानने का हक है कि तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है? सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी हमें कांग्रेस पार्टी, हुड्डा परिवार से जवाब चाहिए। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी, तुषार गोयल, ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल के चीफ, के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपने खुलासे में बताया कि तुषार गोयल वह कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था, और उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा है