BJD Alleges Model Code Violation By Union Minister: मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री पर निशाना साधकर बीजद ने रविवार(30 अक्टूबर, 2022) को केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। पार्टी का कहना है कि मंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। लिहाजा उनके खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए। बीजद ने रविवार रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू ने धामनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते समय आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। उपचुनाव 3 नवंबर को होना है।

लेनिन मोहंती के नेतृत्व में बीजू जनता दल (बीजद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ओडिशा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्रीय जल राज्य मंत्री टुडू पर उपचुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।बीजद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक वीडियो भी सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि टुडू ने धामनगर के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनका मंत्रालय धामनगर को बाढ़ से बचाने के लिए काम करेगा।

बीजद का आरोप- केंद्रीय मंत्री ने किया आचार संहित का उल्लंघन

बीजद ने कहा कि आदर्श आचार संहिता दिशानिर्देश किसी भी प्रकार के वादे और जन प्रतिनिधि द्वारा सरकारी काम करने के आश्वासन पर रोक लगाते हैं, जबकि चुनाव आचार संहिता लागू है। केंद्रीय मंत्री ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है।

बीजद नेता और पूर्व सांसद प्रदीप मांझी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वादा किया है कि वह उनके साथ चर्चा करेंगे और केंद्रीय जल आयोग की एक टीम को धामनगर भेजेंगे। बीजद के ज्ञापन में कहा गया कि अगर टुडू के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह धामनगर के मतदाताओं और लोकतंत्र के लिए बहुत खराब मिसाल कायम करेगा।

मोदी सरकार के दो मंत्री बीजेपी प्रत्याशी कर रहे चुनाव प्रचार

बता दें, धामनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजद, कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के नेताओं द्वारा जबरदस्त चुनाव-प्रचार किया जा रहा है। वहीं ओडिशा के कई मंत्री और विधायक बीजद उम्मीदवार अबंती दास के प्रचार में लगे हुए हैं। मोदी सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और बिशेश्वर टुडू ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज के लिए प्रचार किया।