PM Modi: बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। वह राज्य के खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे। यह नदियों को जोड़ने की नेशनल पॉलिसी के तहत पहला कदम होगा। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि इस प्रोजेक्ट से एमपी के 10 जिलों के 44 लाख और यूपी के 21 लाख लोगों को साफ पीने का पानी मिलेगा।

इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 44,605 ​​करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट से दो हजार गावों के करीब 7.18 लाख किसान परिवारों को फायदा मिलेगा। प्रोजेक्ट के तहत 103 मेगावाट हाईड्रोइलेक्ट्रिक और 27 मेगावाट सोलर एनर्जी का भी उत्पादन होगा। सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी खुद खजुराहों में आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट एमपी और बुंदेलखंड की तकदीर बदल कर रख देगा।

किसानों को मिलेगा फायदा

मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट केंद्र, एमपी और यूपी के बीच सहयोग का एक खास उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अभियान को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस प्रोजक्ट से किसानों को अपनी फसलों के लिए सही से पानी मिल पाएगा और इंडस्ट्री के लिए भी सही मात्रा में पानी मिल पाएगा। यहां पर पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे।

दुनिया का नया AI पावर हैं अमेरिका-इंडिया

ग्राउंड वॉटर में भी काफी सुधार होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में ग्राउंड वॉटर की स्थिति में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। केन-बेतवा देश की सबसे बड़ा सिंचाई प्रोजेक्ट है। इसमें अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही, 2.13 किलोमीटर लंबा बांध भी बनाया जाएगा और दो सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि बांध में करीब 2,853 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी इकट्ठा होगा। दौधन बांध से 221 किलोमीटर लंबी लिंक नहर के जरिये केन का ज्यादा पानी बेतवा नदी में डाला जाएगा। इससे दोनों राज्यों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट से जिन जिलों को फायदा होगा उनमें पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट से यूपी में महोबा, झांसी, ललितपुर और बांदा जिलों को भी बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही जल संग्रहण का भी काम किया जाएगा। दूरदर्शिता या विभाजन, नतीजे नहीं, सत्ता जाने के डर ने पीएम मोदी को किया पीछे हटने को मजबूर पढ़ें पूरी खबर…