Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि रविवार को उन्हें पटना में उनके सरकारी बंगले से जबरदस्ती निकाल दिया गया, जो कि अपमानजनक है। आरजेडी नेता को विधानपरिषद में सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने और उनका मजाक उड़ाने के चलते निष्कासित कर दिया गया था। आरजेडी नेता ने बंगला खाली कराए जाने को बदले की कार्रवाई बताया है।
निष्कासित पूर्व MLC सुनील सिंह, RJD नेता लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं। राजद नेता ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद की तस्वीरों सहित उनका सामान बंगले से बाहर फेंक दिया गया। सुनील सिंह ने कहा कि पहले तो मुझे CM की आलोचना करने के कारण निष्कासित कर दिया गया। अब सरकार ने एक पूर्व विधायक के प्रति घोर अनादर दिखाते हुए गर्दनी (पटना) स्थित सरकारी बंगले से मेरा सामान बाहर फेंक दिया है।
सुनील सिंह बोले- मेरी गैरमौजूदगी में किया गया बंगले से बाहर
आरजेडी नेता सुनील सिंह ने कहा कि जब बेदखली की गई तो वह एक शादी में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे लौटने का इंतज़ार करना चाहिए था। मैं वैसे भी घर के लिए भीख नहीं मांग रहा था। विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
सीएम नीतीश का बेटा करेगा राजनीति में एंट्री? विरोधी बोले- स्वागत है; जानिए निशांत के बारे में
इस मुद्दे पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि सुनील सिंह निर्धारित समय में बंगला खाली करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व एमएमलसी ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए चार सप्ताह का समय पाने के लिए पटना उच्च न्यायालय का रुख किया था।
बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, Mokama Case में क्या बोले सोनू मोनू के पिता ?
JDU नेता ने कहा कि उन्हें मिला था 4 हफ्ते काम
अदालत ने उन्हें चार सप्ताह का समय दिया था, जो 8 फरवरी को समाप्त हो गया। जब वह निर्धारित अवधि तक बंगला खाली करने में विफल रहे, तो संबंधित विभाग ने कार्रवाई की थी। संजय सिंह को पिछले साल जुलाई में विधान परिषद की आचार समिति की सिफारिश के आधार पर निष्कासित कर दिया गया था। 13 फरवरी को परिषद की कार्यवाही के दौरान सिंह ने भाषण के दौरान सीएम कुमार के हाव-भाव की नकल करने की कोशिश की थी।
बता दें कि सुनील सिंह ने उस दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा था कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री की नकल नहीं की, बल्कि उनके हाव-भाव की नकल की। बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।