Bihar Politics: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब सभी की निगाह बिहार की सियासत पर है, जहां अक्टूबर-नवंबर के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी की बदौलत एनडीए की सत्ता में वापसी हुई थी। ऐसे में इस बार फिर बिहार की सियासत में बीजेपी का रोल सबसे अहम होने वाला है। दूसरी ओर बीजेपी की सहयोगी इस बार अपने बिखरे जनाधार को मजबूत करने की प्लानिंग कर चुकी है।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। आज नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा खत्म होने के साथ ही जेडीयू ने 125 सीटों की पहचान कर ली है, जहां वह खुद को मजबूत बताते हुए सीट शेयरिंग में अपना दावा ठोकने का मन बना चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि जेडीयू जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, उनमें से 20 सीटों पर बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं, या ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी ने पिछला चुनाव लड़ा था और उसे हार मिली थी।

आज की बड़ी खबरें…

सीट शेयरिंग पर JDU की क्या है प्लानिंग

सीट शेयरिंग के फॉर्म्यूले की बात करें तो जेडीयू ने अपनी सीटों की लिस्ट 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों के अनुसार बनाई है। पार्टी ने 2010 में 141 सीटों पर लड़कर 115 सीटें जीती थीं। दूसरी ओर बीजेपी ने 102 सीटों पर लड़कर 91 सीटें जीती थीं। 2020 की बात करें तो जेडीयू ने अपनी सूची 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन के आधार पर तैयार की है।

पांच साल बाद जेडीयू ने 2015 में 101 सीटों पर चुनाव लड़कर 71 सीटें जीतीं। इसके तत्कालीन सहयोगी आरजेडी ने भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ा और 80 सीटें जीतीं, और महागठबंधन के तहत विपक्षी मोर्चे की सरकार बनी थी, लेकिन वह ढाई साल में ही टकरावों के चलते गिर गई थी।

‘तेजस्वी अपनी विरासत पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं’, बिहार के डिप्टी CM बोले- पाप की कमाई का उपभोग कर रहे हैं

JDU नेता बोले- 2020 का चुनाव था अपवाद

जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पार्टी 2020 के चुनावों के नतीजों के आधार पर सीट बंटवारे की बातचीत नहीं करना चाहती थी क्योंकि यह एक अलग बात थी। पार्टी के नेता ने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव हमारे लिए एक अपवाद था क्योंकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हमारा खेल बिगाड़ा था। चिराग पासवान ने वोट काटकर हमें सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया। वहीं कुशवाहा ने भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के शाहाबाद इलाके में हमें नुकसान पहुंचाया।

जेडीयू ने 2020 में 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे केवल 43 सीटें ही मिलीं, जबकि BJP ने 74 सीटें जीतकर उससे बेहतर प्रदर्शन किया। अब जब पासवान और कुशवाहा दोनों NDA में वापस आ गए हैं, तो जेडीयू को अपने सहयोगियों के वोटों की वजह से बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

लालू की ललकार, तेजस्वी की यात्राएं और नीतीश की योजनाएं…. दिल्ली के बाद बिहार का दंगल, कौन किस पर भारी?

जेडीयू नेताओं ने क्या कहा?

जेडीयू नेता ने कहा कि पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हम चंपारण, मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार की कुछ अन्य सीटों की तलाश कर रहे हैं, जो अन्यथा बीजेपी का गढ़ है। हम सीटों की अदला-बदली भी कर सकते हैं। हमारी पसंदीदा सीटों की सूची में भाजपा की लगभग 10 मौजूदा सीटें हैं और 10 अन्य सीटें हैं जिन्हें भाजपा ने राजद से खो दिया है।

हालांकि, बीजेपी ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी होगी। बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन एनडीए के सभी सहयोगी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और सूची तैयार कर सकते हैं। एनडीए की सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान प्रत्येक सीट पर चर्चा की जाती है।

बीजेपी नेता ने कहा कि हर पार्टी आगे बढ़ना चाहती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जहां तक ​​2020 और 2024 में शाहाबाद और मगध में हमारे खराब प्रदर्शन की बात है, तो हमने पिछले नवंबर में चारों विधानसभा उपचुनाव जीतकर इसे गलत साबित कर दिया। उपचुनाव में बीजेपी ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें राजद का गढ़ माने जाने वाले बेलागंज और रामगढ़ भी शामिल हैं। गया जिले की बेलागंज ऐसी सीट थी, जहां राजद ने 34 साल से अधिक समय से हार नहीं देखी थी। बिहार की सियासत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।