Bihar Politics: बिहार की सियासत में इस समय राजद नेता सुनील सिंह की एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। तस्वीर में सुनील सिंह बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर को लेकर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने सुनील सिंह को फटकार लगाई है।

अमित शाह के साथ सुनील सिंह की तस्वीर सामने आने के बाद यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि क्या सुनील सिंह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं? हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि वह आखिरी सांस तक लालू यादव के साथ रहेंगे। सुनील सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने 27 साल के करियर में कई राजनीतिक तूफान देखे हैं। उसके बावजूद वह चट्टान की तरह राजद प्रमुख लालू यादव के साथ खड़े रहे हैं।

सुनील सिंह की यह प्रतिक्रिया तब आई जब कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनील सिंह से पूछा कि क्या वह भाजपा के संपर्क में हैं और उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से क्यों मुलाकात की। सीएम ने राजद एमएलसी से यह भी पूछा कि क्या वह भगवा पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

इसके बाद सुनील सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं… वह एक सरकारी कार्यक्रम में आए थे… मैं बोर्ड में निदेशक हूं। पहली सहकारी कांग्रेस 1 जुलाई को हुई थी, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह आए थे और मेरी उनके साथ तस्वीर है। ऐसा नहीं है कि हम कोई निजी मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। देश का कोई भी नागरिक मेरी निष्ठा पर सवाल नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव के साथ था, हूं और रहूंगा।

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई ‘महागठबंधन’ की बैठक पर बात की। उन्होंने कहा, ‘बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील कुमार से पूछा कि क्या वह बीजेपी के संपर्क में हैं? उन्होंने अमित शाह से मुलाकात क्यों की? उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह अमित शाह के संपर्क में हैं। सीएम ने सुनील कुमार से कहा कि अगर वह बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं।’

कुछ दिन पहले सुनील सिंह ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा

दरअसल, कुछ दिनों से आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जारी विवाद के दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के ऊपर सवालिया निशान खड़े किए थे। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर नीतीश कुमार सुनील सिंह से नाराज चल रहे हैं। दूसरी ओर टूट की खबरों से भी नीतीश कुमार परेशान हैं। यही कारण है कि महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार अलग अंदाज में दिखे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों पर भी नीतीश कुमार नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब पता है कि कौन किसके संपर्क में हैं।

बता दें, अगले साल होने वाले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दल कई बैठकें कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के संकेतों के बीच रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है और जल्द ही फैसले की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक हुई, जिन्होंने गठबंधन बनाने के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके बागी चाचा पशुपति कुमार पारस की मोदी कैबिनेट में मौजूदगी से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।