मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी चीफ लालू यादव के घर पहुंचे, जहां उन्‍होंने दही का तिलक लगाकर नीतीश का स्‍वागत किया। लालू ने कहा कि यह तिलक भाजपा के ग्रह गोचर को खत्म करेगा। लालू के तिलक लगाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े भाई टीका आशीर्वाद के समान है। भोजन के दौरान डिप्‍टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामना दी और कहा, यह पर्व सभी वर्ग के लोगों के लिए खुशहाली लाए और किसानों के लिए खुशहाली का पर्व साबित हो।

जानकारी के मुताबिक, इस भोज के लिए प्रदेशभर से कार्यकर्ता और नेता लालू यादव के घर पहुंचे तो आरजेडी चीफ ने भी मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्‍होंने सभी को जमकर दही-चूड़ा खिलाया। भोज के दौरान नीतीश कुमार तेजस्‍वी के पास बैठे थे और लालू ने अपने हाथों से नीतीश के लिए खाना परोसा। आपको बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद पर सरकार के कामकाज में दखल के आरोप लगे थे। बहरहाल, लालू और नीतीश दोनों की पार्टी ने इन आरोपों को गलत करार दिया था।

lalu yadav, Nitish Kumar, nitish kumar news, Lalu Prasad Makar Sankranti, Lalu's son Tej Pratap, RJD, JDU, आरजेडी, नीतीश कुमार, मकर संक्राती, जेडीयू, तेज प्रताप, तेजस्‍वी, latest bihar news, news in hindi, hindi news
आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार को दही का टीका लगाया।
lalu yadav, Nitish Kumar, nitish kumar news, Lalu Prasad Makar Sankranti, Lalu's son Tej Pratap, RJD, JDU, आरजेडी, नीतीश कुमार, मकर संक्राती, जेडीयू, तेज प्रताप, तेजस्‍वी, latest bihar news, news in hindi, hindi news
मकर संक्राति के मौके पर नीतीश कुमार जब लालू यादव के घर पहुंचे तो मीडिया भी पहले से मौजूद था।