Bihar Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: बिहार में एक बार फिर से एनडीए का दबदबा दिखाई दिया है। राज्य में जेडीयू और बीजेपी ने 12 – 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP राम विलास पांच और जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट हासिल करने में सफल रही।

विपक्षी इंडिया गठबंधन बिहार में नौ सीटें जीतने में सफल रहा जबकि एक सीट कांग्रेस पार्टी से बागी होकर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़े पप्पू यादव ने हासिल की। बिहार में राजद को चार और कांग्रेस को तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई।

राजद ने बिहार में जिन सीटों पर जीत हासिल की, उनमें पाटलिपुत्र, जहानाबाद, औरंगाबाद और बक्सर शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने किशनगंज, कटिहार और सासाराम में जीत हासिल की जबकि सीपीआई (एमएल) (एल) काराकाट और आरा लोकसभा जीतने में सफल रहा। बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर (20.51 प्रतिशत) उसकी सहयोगी पार्टी जद (यू) (18.53 प्रतिशत) से अधिक रहा।

कौन कहां से जीता?

मुजफ्फरपुर से भाजपा उम्मीदवार राज भूषण चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को 2.35 लाख मतों के अंतर से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मौजूदा सांसद अजय निषाद ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। भाजपा के प्रमुख नेता, जो विजयी हुए उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) और नित्यानंद राय (उजियारपुर) के अलावा अनुभवी नेता राजीव प्रताप रूडी शामिल हैं, जिन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य को हराकर सारण में लगातार तीसरी जीत हासिल की।

आर के सिंह चुनाव हारे

आरा से दूसरी बार सांसद रहे भाजपा के एक अन्य केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद से सीट हार गए। चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट पर 1.70 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चिराग की पार्टी के विजेताओं में उल्लेखनीय समस्तीपुर से शांभवी चौधरी रही जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ‘‘सबसे कम उम्र की राजग उम्मीदवार’’ बताया था।

मीसा भारती जीतीं

राजद का पिछले आम चुनाव में खाता तक नहीं खुला था। प्रमुख राजद विजेताओं में लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती (पाटलिपुत्र) शामिल हैं, जो इस सीट से अपने परिवार के लिए अपशकुन के संकट को तोड़ने में सफल रहीं। बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर तीन बार हार का सामना कर चुका लालू प्रसाद का परिवार इस बार भारती की जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहा था।

Lok Sabha Election Results 2024: Watch Here

वर्ष 2009 से ही लालू प्रसाद और मीसा भारती इस सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं पर इस परिवार को हमेशा बगावत करने वाले अपने ही विश्वासपात्र लोगों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू ने खुद मैदान में उतरने का फैसला किया पर उन्हें रंजन प्रसाद यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

2014 में राजद प्रमुख ने इस सीट से मीसा भारती को चुनावी मैदान में उतारा था पर उन्हें रामकृपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राजद से बगावत करने के बाद रामकृपाल यादव ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और भारती के साथा-साथ जदयू प्रत्याशी रंजन प्रसाद यादव को भी पराजित कर दिया। कटिहार सीट पर कांग्रेस के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने जीत दर्ज की। वहीं काराकाट सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रत्याशी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को एक लाख से अधिक मतों से हरा दिया।

Lok Sabha Election Results 2024: Watch Here

Live Updates

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का दबदबा दिखाई दिया। यहां जानिए बिहार चुनाव के नतीजों से जुड़ी तमाम बड़े Highlights

07:42 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: नीतीश कुमार पीएम मोदी से मुलाकात कर वापस पटना लौटे

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन के परिणाम आने से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद की स्थितियों को लेकर चर्चा की।

07:36 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: अर्चना रविदास मतगणना केंद्र के लिए निकली

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: जमुई में मतगणना वाली जगह की तरफ आरजेडी की उम्मीदवार अर्चना रविदास निकल चुकी है। यहां भी जबरदस्त मुकाबला है। चिराग पासवान ने यहां पर अपनी बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है। यहां पर पिछली बार चिराग पासवान ने जीत हासिल की थी।

07:32 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: गया में मांझी बचा पाएंगे अपनी प्रतिष्ठा

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार के गया में भी जंग काफी दिलचस्प होने वाली है। यहां पर कड़ी टक्कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, आरजेडी के कुमार सर्वजीत और बहुजन समजा पार्टी की सुषमा कुमारी के बीच है। इस सीट पर भाजपा और आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

07:28 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: जीतने के बाद ये नेता बन सकते हैं पहली बार सांसद

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो अब तक सांसद नहीं बन पाए हैं। अगर जीते तो वह पहली बार सांसद बनेंगे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के शिवेश राम, जेडीयू के देवेश चंद्र और मुजाहिद आलम शामिल हैं।

07:24 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: स्ट्रांग रूम से बाहर आई ईवीएम

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार के लगभग सभी वोटिंग काउंटर पर ईवीएम को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकालकर काउंटिंग सेंटर पर लाया गया है। यहां अब मतगणना की तैयारी की जा रही है। सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू कर दी जाएगी।

07:19 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बक्सर में मुकाबला दिलचस्प

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बक्सर में भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां से इस बार एनडीए की ओर से भाजपा के मिथिलेश तिवारी मैदान में हैं तो इंडी अलायंस की तरफ से आरजेडी के सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में है। इसके अलावा यहां से रिटायर आईपीएस आनंद मिश्रा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

07:15 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। पटना स्थित बीजेपी ऑफिस आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि वे आराम से नतीजे देख सकें। पार्टी के पक्ष में रिजल्ट आने के बाद कार्यकर्ताओं की तरफ से मनाए जाने वाले जश्न को लेकर भी पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

07:11 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live:एक घंटे में शुरू होगी मतगणना

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में ही शुरू होने वाली है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसी के बाद ईवीएम की काउंटिग शुरू की जाएगी।

07:09 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live:पटना में लोकसभा इलेक्शन के दौरान 5 हजार जवान तैनात

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार के सभी जिलों में लोकसभा इलेक्शन की मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। बिहार की राजधानी पटना में पांच हजार जवानों की तैनाती की गई है।

07:05 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पूर्णिया का कौन बनेगा सिंकदर

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पूर्णिया में आज शाम तक यह साफ हो जाएगा कि यहां का सिकंदर कौन बनेगा। पप्पू यादव के समर्थकों के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। एनडीए से जेडीयू के संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मैदान में है।

07:01 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मुंगेर में ललन सिंह और अनीता देवी के बीच कांटे की टक्कर

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: आज शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार जनता मुंगेर से किसके समर्थन में अपना रुख करती है। जेडीयू उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और आरजेडी की अनीता देवी के बीच कांटे की टक्कर है।

06:52 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना कर्मी आना शुरू

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन की कीउंटिग को लेकर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतगणना कर्मियों का आना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे तक सभी कर्मी मतगणना केंद्र पहुंच जाएंगे।

06:49 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: गया में काउंटिग से पहले सुरक्षा के खास इंतजाम

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: गया के गया कॉलेज मतगणना सेंटर पर जाने के प्रवेश मार्ग पर कड़ी जांच के बाद मतदान कर्मियों को एंट्री दी जा रही है।

06:43 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम के बीच टफ फाइट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: हाजीपुर में एनडीए और इंडिया अलायंस के बीच कांटे की टक्कर है। एनडीए समर्थित लोजपा (R) के उम्मीदवार चिराग पासवान और इंडिया अलांयस आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम के बीच टफ फाइट देखने को मिलेगी।

06:39 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार में महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: इस बार के लोकसभा इलेक्शन में वोट डालने के मामले में महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे रही हैं। महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 6.11 फीसदी से ज्यादा मतदान किया। सात फेज में सिर्फ पहले एवं सातवें फेज में महिला वोटर की तुलना में पुरुष मतदाता वोट करने में आगे रहे। वहीं, पांच चरणों में महिलाएं काफी आगे रहीं।

06:35 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सारण में लालू प्रसाद यादव की बेटी पर टिकी सबकी नजरें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सारण में सभी की निगाहें आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर टिकी हुई हैं। यहां पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी और रोहिणी आचार्य के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

06:33 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: महाराजगंज में किसके सिर सजेगा ताज

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: महाराजंगज का ताज किसके सिर सजेगा इस बात का फैसला आज हो जाएगा। कई पार्टी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को बढ़त मिलने वाले वोटों का आंकड़ा बता रहे हैं। यहां पर एनडीए के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिंग्रीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश सिंह के बीच कांटे की टक्कर है।

06:29 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: चुनाव परिणाम आने के बाद पटना में बटेंगे पांच हजार किलो लड्डू

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: पटना में लोकसभा इलेक्शन में जीत को लेकर आश्वस्त सभी नेताओं और पार्टी के कार्यकताओं ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी हैं। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में अब तक तीन हजार किलो से ज्यादा मोतीचूर के लड्डू का आर्डर दे दिया गया है। कारीगर दिन-रात लड्डू बनाने में लगे हुए हैं। वैसे रोजाना एक से डेढ़ हजार किलो लड्डू बेचे जाते हैं। अगर आज के ऑर्डर को भी जोड़ दिया जाए तो पटना में करीब पांच हजार किलो लड्डू बंटना तय है।

06:24 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: उजियारपुर लोकसभा सीट पर टफ फाइट

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: समस्तीपुर जिले की ही एक हॉट सीट उजियारपुर में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नित्यानंद राय जहां जीत की हैट्रिक का दावा कर रहे हैं। वहीं, उनके सामने आरजेडी के दिग्गज और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

06:21 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह और उप्रेंद कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: काराकाट लोकसभा सीट इस समय हॉट सीट बन गई है। यहां पर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह और एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर है।

06:17 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: दोपहर तक तस्वीर होगी साफ

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: दोपहर के बाद दो बजे तक उम्मीदवारों की जीत और हार की तस्वीर साफ होने लगेगी। पोस्टल बैलेट और ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अगर सभी काम समय पर पूरे हो गए तो शाम पांच बजे तक नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। अगर समय पर काम नहीं निपटा तो देर रात तक नतीजों की घोषणा होगी।

06:10 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: एग्जिट पोल पर बिहार कांग्रेस ने क्या कहा

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि पार्टी राज्य में 7 सीटें जीतेगी जबकि आरजेडी 14 सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीतेगी। एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

06:06 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: मतगणना हॉल से बाहर नहीं जा सकेंगे उम्मीदवार

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: सियासी दल और उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट चुनाव नतीजों की घोषणा होने तक मणगणना केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे। परिणाम की घोषणा के बाद ही वे मतगणना हाल से बाहर निकल सकेंगे। मतगणना के बाद किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलुस निकालने की इजाजत नहीं होगी।

05:58 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: एग्जिट पोल में केंद्र में मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: अब तक के एग्जिट पोल में 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई है। सभी एग्जिट पोल के अनुसार, नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में वापसी की भविष्यवाणी की गई है।

05:56 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: आरजेडी को वापसी की उम्मीद

Bihar Lok Sabha Election 2024 Result Live: 2019 के आम चुनावों में हाशिये पर धकेल दिए जाने के बाद आरजेडी 2024 की लड़ाई को वापसी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देख रही है। गठबंधन के चेहरे के रूप में उभरने वाले किसी भी मजबूत बीजेपी नेता की अनुपस्थिति विधानसभा चुनावों के दौरान आरजेडी को राज्य में बढ़त दिलाती है, लेकिन लोकसभा के दौरान स्थिति बदल जाती है जब चेहरा नरेंद्र मोदी होते हैं ।

05:54 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Loksabha Election 2024 Result Live: मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू

Bihar Loksabha Election 2024 Result Live: वोटों की काउंटिग को लेकर मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है। मतगणना के लिए कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं और सभी पर थ्री लेयर की सुरक्षा की हुई है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल को लगाया गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास बाजारों और चौक चौराहों पर पुलिस गश्त लगाने में भी लगी हुई है।

05:51 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Loksabha Election 2024 Result Live: वोटों की काउंटिग को लेकर सभी जिलों में अलर्ट

Bihar Loksabha Election 2024 Result Live: लोकसभा इलेक्शन की काउंटिग को लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। खासतौर पर मतगणना के बाद चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

05:45 (IST) 4 Jun 2024
Bihar Loksabha Election 2024 Result Live: बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग

Bihar Lok sabha Election 2024 Result Live: बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। इनमें अररिया, आरा, बेगूसराय, बक्सर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गया, बांका, भागलपुर, कटिहार, गोपालगंज, झंझारपुर, काराकाट, मुंगेर, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, सीतामढ़ी, वाल्मीकिनगर, सीवान, जमुई, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम (सु.), उजियारपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, वैशाली और किशनगंज शामिल है।