बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार सख्त हैं। राज्य में सख्ती के साथ शराबबंदी लागू है लेकिन सुशासन बाबू की इस कवायद की अपने ही धज्जियां उड़ाते  नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  खुद जनता दल युनाइटेड के उपाध्यक्ष दारू की बोतल लिए नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें  जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव शराब की बोतल के साथ नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं।

आरजेडी ने इस वीडियो के जरिए जेडीयू पर निशाना साधा है। आरजेडी  के ट्विटर हैंडस से  नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि नीतीश कुमार जी के लाड़ले कानून की धज्जियां उड़ा  रहे हैं। सब कागजी काम हो रहा है।

आरजेडी नेता और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, आदरणीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, इसे तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। क़ानून का उल्लंघन करने वाला यह शख़्स अगर गिरफ़्तार नहीं होता है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि सरकार स्वयं इस क़ानून का उल्लंघन कर और करवा रही है।


लोग इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। @abhishek_rising नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, राज्य के प्रदेश उपाध्यक्ष,अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कारनामों से बेहद अच्छी तरह से वाकिफ है।उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री महोदय व उपमुख्यमंत्री महोदय ने राज्य के विकास के लिए कुछ किया नहीं है जिसपर बैठ विचार करें। अतःविकासवादी झंझटो से दूर शराबबंदी का लुफ्त उठाया जाए। @rkrajasthani64 ने लिखा है, बिहार में बहार है नितिश कुमार है हाथों में शराब है झूमता ये जनाब है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?