बिहार में इंडिया गठबंधन की जन विश्वास रैली का आयोजन पटना के गांधी मैदान में हुआ। इस रैली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बिहार से ही बदलाव शुरू होता- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है और बिहार से ही बदलाव शुरू होता है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ है। राहुल गांधी ने पूछा कि देश में नफरत क्यों बढ़ रही है?
राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाईचारा है। इंडिया अलायंस को एक वाक्य में समझा जा सकता है, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’। नफरत की सबसे बड़ी वजह अन्याय है।”
राहुल ने प्रधानमंत्री पर उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया
राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ दो-तीन लोगों के लिए काम करते हैं और उनका 16 लाख करोड़ रुपये पिछले 10 साल में माफ किया गया। राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के किसान का कितना कर्ज माफ किया? पीएम ने हिंदुस्तान के मजदूर का कितना कर्ज माफ किया?”
राहुल गांधी ने कहा, “40 साल के समय में आज सबसे अधिक बेरोजगारी देश में है। भाजपा ने हिंदुस्तान के किसान और व्यापारियों के काम को खत्म कर दिया है। पीएम मोदी ने छोटे और लघु उद्योग को खत्म कर दिया है। पीएम मोदी के नोटबंदी और जीएसटी से लोगों का रोजगार नष्ट हुआ। देश में बड़े उद्योगपतियों की मोनोपोली बन गई है। एक उद्योगपति के हाथ में हिंदुस्तान के सारे पार्ट और एयरपोर्ट है। हिंदुस्तान के सारे बड़े बिजनेस और डिफेंस इंडस्ट्री हिंदुस्तान के एक बड़े उद्योगपति के हाथ में पीएम मोदी ने पहुंचा दी।”