प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी में विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास और कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बेगूसराय में औंटा – सिमरिया पुल का उद्घाटन भी किया। यह पुल पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से जोड़ता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां एक रोड शो भी किया।
गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सत्ता के उच्च स्तरों पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से उठाए गए कदमों का और देश की जनसांख्यिकी के समक्ष घुसपैठियों से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए किए गए उपायों का विरोध कर रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 और बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का अप्रत्यक्ष रूप से उल्लेख किया।
आइए जानते हैं पीएम मोदी के इस रैली की 10 बड़ी बातें…
बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक क्षेत्रों को बढ़ावा: पीएम मोदी ने गयाजी की रैली से पहले दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन शुरू किया। ये ट्रेन उन क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगी।
बिजली, सड़क, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का उद्घाटन: जनसभा से पहले पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति संबंधी लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में डीके शिवकुमार ने क्यों सुनाई संघ की प्रार्थना? बीजेपी विधायकों ने थपथपाई मेज
पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सौंपी गई चाभी: पीएम मोदी ने गयाजी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों आवास दिया गया। जबकि इस योजना के तहत शहरी लोगों को लगभग 4,260 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह के हिस्से के रूप में प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी है।
चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य को किया याद: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है। बिहार हर समय देश की रीढ़ की हड्डी के रूप में खड़ा रहा है। इस पवित्र भूमि पर लिया गया हर संकल्प देश की ताकत है और व्यर्थ नहीं जाता। जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने इस धरती से आतंकवादियों को धूल में मिलाने का संकल्प लिया था। दुनिया ने उस संकल्प को पूरा होते देखा है।’
इसे भी पढ़ें- मशहूर उद्योगपति स्वराज पॉल का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया शोक
लालू राज और पलायन का जिक्र: पीएम मोदी ने मंच से लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) के शासन के दौरान यहां की स्थिति को याद कीजिए। यह क्षेत्र लाल आतंक (नक्सलवादियों) के चंगुल में था। गया जी जैसे शहर लालटेन के शासन के दौरान अंधेरे में थे। उन्होंने पूरे राज्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोजगार। कितनी ही पीढ़ियां पलायन करने को मजबूर हुईं। राजद बिहार के लोगों को केवल अपना वोट बैंक समझता है। उन्हें उनके जीवन, दुख या सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है।’
कांग्रेस पर साधा तीखा निशाना: मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंच से कहा, ‘कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह बिहार के लोगों को अपने राज्य में प्रवेश नहीं करने देंगे। बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस की नफरत को कोई नहीं भूल सकता। बिहार के लोगों के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बावजूद, राजद गहरी नींद में थी। एनडीए कड़ी मेहनत कर रहा है ताकि बिहार के युवाओं को उनके राज्य में ही रोजगार मिल सके, उन्हें सम्मान मिले और वे अपने माता-पिता के साथ रह सकें।’
इसे भी पढ़ें-भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए अमेरिका ने की थी 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग? असल कहानी यहां जान लें
पीएम-सीएम और मंत्री को जेल भेजने वाले अध्यास का किया जिक्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, ‘अगर किसी सरकारी कर्मचारी को 50 घंटे की जेल हो जाती है, तो उसकी नौकरी अपने आप चली जाती है, चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो या चपरासी। लेकिन एक मुख्यमंत्री, एक मंत्री या यहां तक कि एक प्रधानमंत्री जेल से भी सरकार में बने रहने का आनंद ले सकता है। कुछ समय पहले, हमने देखा कि कैसे जेल से फाइलों पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे और कैसे जेल से सरकारी आदेश दिए जा रहे थे। अगर नेताओं का ऐसा रवैया है, तो हम भ्रष्टाचार से कैसे लड़ सकते हैं। एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून लेकर आई है, और प्रधानमंत्री भी इसके दायरे में आते हैं।’
अवैध प्रवासियों पर पीएम की बढ़ती आबादी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश में अवैध प्रवासियों की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है। एनडीए सरकार ने निर्णय लिया है कि वह अवैध प्रवासियों को हमारे देश का भविष्य तय नहीं करने देगी। हम प्रवासियों को बिहार के लोगों के लिए निर्धारित नौकरियां नहीं छीनने देंगे।’
इसे भी पढे़ं- योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म पहले हाईकोर्ट देखेगा, रिलीज को लेकर अटका है मामला
जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव: पीएम ने आगे कहा, ‘ अवैध प्रवासियों के इस खतरे से निपटने के लिए, मैंने एक जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। यह मिशन शीघ्र ही अपना काम शुरू कर देगा। हम हर प्रवासी को बाहर निकाल देंगे। बिहार के लोगों को देश में इन प्रवासियों के समर्थकों से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण और अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए बिहार के लोगों के अधिकार छीनकर उन्हें प्रवासियों को देना चाहते हैं।’
वामपंथ-कांग्रेस और राजद पर पीएम का निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं। वे बहुत गुस्से में हैं। कौन नहीं जानता कि वे किससे डरते हैं? उन्हें लगता है कि अगर वे जेल गए, तो उनके सारे सपने चकनाचूर हो जाएंगे। वे इतने घबराए हुए हैं कि वे एक ऐसे कानून का विरोध कर रहे हैं जो जनहित में है।’