बिहार के दरभंगा में कांग्रेस पार्टी की एक सभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान जिले के भोपुरा गांव निवासी रफीक रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है। घटना बुधवार को हुई थी। इसका वीडियो वायरल होने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी, जहां कांग्रेस से जुड़े कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की गई। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने विवाद के बाद सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई’, पीएम मोदी की मां पर अपमानजक टिप्पणी मामले में बोली बीजेपी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी दल से जुड़ा कार्यकर्ता हो या आम नागरिक।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी जी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की मैं निंदा करता हूं।”

इस बीच कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे शब्दों से हमला बोला। बीजेपी ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए राहुल और आरजेडी पर निशाना साधा है। जहां कांग्रेस और उसके सहयोगी इस कार्यक्रम को जनता की आवाज बता रहे हैं, वहीं बीजेपी विपक्षी दलों की भाषा और राजनीतिक संस्कृति पर सवाल उठा रही है। इस पूरे मामले ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है।