बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडी(यू) के मुस्लिम विधायक ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2019) पर तिरंगे को सलामी नहीं दी। घटना के दौरान का तब किसी ने फोटो क्लिक कर लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोग इसी तस्वीर पर विधायक और नीतीश की कड़ी निंदा कर रहे हैं, जिसके बाद विधायक को इस मसले पर सफाई जारी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि तब उनके गाल पर कीड़ा बैठ गया था और उसी दौरान किसी ने तस्वीर खींच ली होगी।

विपक्षी दलों ने इसे तिरंगे का अपमान करार दिया, पर जेडीयू शर्फुद्दीन के बचाव में उतर आई। फोटो को लेकर ताजा विवाद में फंसे विधायक बोले- मैंने गाल पर उस वक्त हाथ रखा था, तभी किसी ने तस्वीर ले ली और उसे वायरल कर दिया।

बकौल शफुर्द्दीन, “मैं नीतीश का सिपाही हूं। उनका वफादार भी हूं। अपने यहां पाकिस्तान से अधिक मुस्लिम हैं और वे सब (मुसलमान) भारत के लिए अपने सीने पर गोली खाने को राजी हैं।”

[bc_video video_id=”6073201066001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उधर, कांग्रेस ने विधायक की इस हरकत को बेहद गंभीर और आपत्तिजनक बताया है। आईएनसी नेता प्रेमचंद मिश्रा बोले- यह उस दल के एमएलए हैं, जो आज सबसे बड़ी देशभक्त बनी है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जो सम्मान नहीं कर सकता है, वह दूसरों का क्या सम्मान करेगा।
सीएम नीतीश को मामले का संज्ञान ले ऐक्शन लेना चाहिए।

वहीं, लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रवक्ता ने इसे मुद्दा बनाया और विधायक पर ऐक्शन लेने की मांग उठाई। पार्टी नेता भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों को बताया, “विधायक माफी मांगें। यह तिरंगे के अपमान का मामला है, जिस पर जेडीयू को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”