बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेट पर अश्लील वेबसाइटों और अन्य अनुचित सामग्री दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कुछ दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। कहा कि इंटरनेट पर लोग खास तौर पर बच्चे और युवा इस तरह की घटनाओं को देखते हैं और इससे प्रभावित होते हैं। इसी से समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

ऐसे वीडियो बढ़ा रहे अपराध: उन्होंने लिखा, “लोग लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ घटनाओं का वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर अपलोड कर देते हैं। ऐसी सामग्री, बच्चों और युवाओं के दिमाग को गंभीर रूप से प्रभावित करती है।” कहा कि कई मामलों में ऐसी सामग्री लोगों की मानसिकता को नकारात्मक बनाती हैं। इससे कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं और अपराध बढ़ते हैं।

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बोले इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट कारगर साबित नहीं हो रहे हैं: सीएम के मुताबिक इस संबंध में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में प्रावधान है, लेकिन वे प्रभावी नहीं हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इस बारे में दिशा निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे विचार से अभिव्यक्ति एवं विचारों की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह की अनुचित सामग्री की असीमित उपलब्धता उचित नहीं है, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे ऐसे अपराधों के निवारण के लिए प्रभावी कार्रवाई बहुत जरूरी है।”

कहा, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को निर्देश जारी हो : उन्होंने कहा कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को इस बारे में स्पष्ट दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए। कहा कि इस मामले में व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जाना चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार इस बारे में जरूरी कदम उठाकर इस तरह के कार्यक्रमों को दिखाने और उनको प्रसारित करने पर रोक लगाए।