BPSC Candidates Protest: BPSC यानी बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर पटना के चर्चित गांधी मैदान में सुबह से ही अभ्यर्थी जमा हो गए थे, जबकि प्रशासन ने इसको लेकर कोई प्रशासन ने कोई परमिशन नहीं दी थी। पहले धरने पर बैठे छात्रों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी। वहीं इस दौरान जनसुराज के सर्वेसर्वा प्रशांत किशोर ने भी छात्रों को समर्थन दिया।
जानकारी के मुताबिक, गांधी मैदान में बड़ी संख्या में जमा हुए कैंडिडेट्स गांधी जी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए। इसके बाद छात्र शाम पांच बजे सीएम आवास तक मार्च के गांधी मैदान से निकले। हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक लिया। इस दौरान प्रशांत किशोर को भी जेपी गोलंबर के पास रोक लिया गया। वहीं लाठीचार्ज और वाटरकैनन छोड़ने के बाद पुलिस ने जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ, पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया।
मुख्य सचिव ने की छात्रों से बातचीत
दूसरी ओर शाम को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, BPSC अभ्यर्थियों से बातचीत को तैयार हो गए और उन्होंने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने बताया कि छात्रों का डेलीगेशन मुख्य सचिव से बात करेगा। अगर छात्र संतुष्ट नहीं हुए तो कल फिर आंदोलन को लेकर रणनीति बनेगी। इसके बाद पीके वहां से निकल गए, लेकिन अभ्यर्थी अब भी जेपी गोलंबर के पास डटे रहे।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सीएम आवास के आस पास जमा अभ्यर्थियों को पुलिस हटाने की कोशिश कर रही थी। अंतिम वॉर्निंग देकर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया। पुलिस की ओर से कहा गया था कि वे हट जाएं। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।
पीके ने बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन पर क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने बोला नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
दूसरी ओर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) भी अभ्यर्थियों का साथ देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को झुकाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। सीएम छात्रों से डर कर दिल्ली भाग गए हैं।
BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन की बड़ी बातें…
1- अभ्यर्थियों की मांग है कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा कराई जाए।
2- एक परीक्षा कराई जाए और एक ही रिजल्ट दिया जाए, जिससे सभी अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जा सके।
3- लोकसेवा आयोग एक ही परीक्षा के लिए दो बार परीक्षा कैसे ले सकता है, और इस तरह की परीक्षा के चलते मैरिट लिस्ट कैसे बनेगी?
4- 911 सेंटरों पर 13 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। इसके बाद 4 जनवरी को परीक्षा होनी है। छात्रों का सवाल है कि एक ही तरह की परीक्षा दो दिन होने पर परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा होगा?
5- अभ्यर्थियों का कहना यह भी है कि अगर 4 जनवरी को होने वाले पेपर में प्रश्न पत्र आसान रहा तो 13 दिसंबर को परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ न्याय नहीं होगा। वहीं अगर कठिन होगा, 4 जनवरी वाले अभ्यर्थियों के लिए यह अन्याय होगा।
चिराग और नीतीश पर क्यों बरसे तेजस्वी?
6- जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए आज दोपहर गांधी मैदान पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को झुकाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। सीएम छात्रों से डर कर दिल्ली भाग गए हैं।
7- अभ्यर्थी ने आज सीएम हाउस घेरने का ऐलान किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। इसके बावजूद जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।
8- पुलिस ने देर प्रशांत किशोर के खिलाफ अभ्यर्थियों के भड़काने के मामले में केस दर्ज किया।
बता दें कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया गया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन जारी किया था। दूसरी ओर अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से कराई जाए। बीपीएससी से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।