प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार के BJP विधायक हरिभूषण बचौल काफी अलग तरीके से बधाई दी। दरअसल 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ ही विश्वकर्मा पूजा भी थी। ऐसे में विधायक हरिभूषण ने दोनों अवसरों को साथ जोड़ते एक फोटो में पीएम मोदी को विश्वकर्मा भगवान की तरह दिखाया। बचौल ने फोटो की पूजा की और प्रसाद भी बांटा। हरिभूषण बचौल बिहार में मधुबनी के बिस्फी से विधायक हैं।

बता दें कि हरिभूषण बचौल ने पीएम मोदी की तस्वीर को अगरबत्ती दिखाते हुए मोदी शरणम् गच्छामि और मोदी नाम केवलम् का भी जाप किया। उन्होंने पीएम मोदी की फोटो के आगे फूल चढ़ाकर पूरे विधि-विधान से पूजा की। आपको बता दें कि पूजा के दौरान उनके साथ कई लोग शामिल रहे।

यह पहला मौका नहीं है जब बचौल चर्चा में आए हैं। इसके पहले भी वो अपने बयानों के चलते चर्चा में रह चुके हैं। बचौल ने हाल ही में बख्तियारपुर शहर का नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने इस शहर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखने के लिए कहा था। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के समय उन्होंने मंदिर खोलने की मांग की थी।

पीएम मोदी भारत के शिल्पकार: बचौल ने पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा के रूप में दिखाने को लेकर कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने जिस तरह से पूरी दुनिया का शिल्प किया, स्वर्ग के भवनों का निर्माण किया, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी भारत को स्वर्ग बनाने में लगे हुए हैं। वो भारत के आधुनिक शिल्पकार हैं।

71 स्क्वायर फीट का सैंड आर्ट: वैसे पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे बिहार में भी कई कार्यक्रम हुए। पटना आर्ट कॉलेज के 6 छात्रों ने 71 स्क्वायर फीट का सैंड आर्ट तैयार किया। इस आर्ट में कमल का फूल, बिहार का नक्शा और पीएम मोदी की छवि बनाई गई। जिसमें कमल केसरिया रंग में दिखा। इन 6 छात्रों को इस सैंड आर्ट को तैयार करने में 12 घंटे लगे।