बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना कोरोनावायरस से संक्रमण के सैकड़ों मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। जनता दरबार में आए इन लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 14 लोगों में तीन पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाते हैं, जहां सूबे के अलग-अलग जिलों से फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आते हैं। सोमवार को तीन पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 14 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया तो उनकी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनता दरबार में आए लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया, वहां मौजूद अधिकारी सकते में आ गए।
इस बीच, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में ओमिक्रोन के मामले तो बढ़ ही रहे हैं बिहार में भी मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। मामले अचानक आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सारी व्यवस्था की है, लोगों के इलाज की पूरी तैयारी है। दवाई, आक्सीजन हर तरह की तैयारी है।
बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 158 मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 281 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, रविवार को कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जब सूबे में 352 नए मामले आए। हालांकि, पिछले चार दिनों में राज्य में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है।
पटना कोरोना की सबसे ज्यादा चपेट में है जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 17 जूनियर डॉक्टर्स भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को 70 जूनियर डॉक्टर और इंटर्नों का सैंपल लिया गया था, इनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद, प्रशासन हरकत में आ गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है।