ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं उसके अंदरूनी कलह सुर्खियां बन रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए वक्ताओं की लिस्ट से खुद को और अपने साथी सांसद शशि थरूर को बाहर रखे जाने पर अपनी पार्टी पर कटाक्ष किया। इतना ही नहीं उन्होंने एक देशभक्ति के गीत को भी पोस्ट किया है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पूरब और पश्चिम फिल्म का देशभक्ति गीत पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।’ भारतीय जनता पार्टी को भी इसके बाद कांग्रेस पार्टी पर तंज कसने का मौका मिल गया। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। मालवीय ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रवाद को अपराध मानती है।

‘उन्हें कोई नहीं रोक सका’, सामने बैठे थरूर की बीजेपी सांसद ने की तारीफ
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर बोला हमला
अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘संदेश साफ और स्पष्ट है। अगर आप देश के लिए बोलते हैं, तो कांग्रेस में आपके लिए कोई जगह नहीं है। भारत के लिए खड़े होना, आतंकवाद का विरोध करना, हमारे सशस्त्र बलों का समर्थन करना – ये सब आपको आज की कांग्रेस में एक बोझ बनाता है। लेकिन पाकिस्तान की बात मानो, सेना पर सवाल उठाओ, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करो, और तुम उनके बीच तेजी से ऊपर उठ जाओगे। यह 1947 वाली कांग्रेस नहीं है। यह एक ऐसी पार्टी है जो अब राष्ट्रवाद को एक अपराध मानती है।’
वक्ताओं की लिस्ट में शशि थरूर का नाम नहीं
कल ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होते ही कांग्रेस की वक्ताओं की लिस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का नाम लिस्ट में नहीं था। जब संसद के बाहर मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मौनव्रत, मौनव्रत’। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कांग्रेस पार्टी ने कथित तौर पर शशि थरूर से संसदीय बहस में बोलने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और तब तक उन्होंने अपनी ओर से कोई रुचि भी नहीं दिखाई थी। पढ़ें पूरी खबर…