Congress Rally Karnataka: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के बेल्लारी में शनिवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। तो वो नौकरियां कहां हैं? राहुल गांधी के इस बयान पर भूपेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब हम पूछ रहे हैं कांग्रेस कहा है ?
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? उन्होंने कहा कि अगर आपको पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना है तो 80 लाख देकर बन सकते हो।अगर आपके पास पैसा है, तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं।
पीएम मोदी की नीतियों के कारण 12.50 करोड़ लोगों ने रोजगार खोया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों नोटबंदी, जीएसटी और कोविड कुप्रबंधन के कारण 12.50 करोड़ लोगों ने अपना रोजगार खोया है। उन्होंने कहा कि लगभग 3500 किलोमीटर लंबी यात्रा यूं ही तो नहीं हो सकती। इसके पीछे कोई तो शक्ति है। भारत जोड़ो समय की मांग है। उन्होंने कहा कि कोई हिंदुस्तानी नहीं चाहता कि उस पर, उसके परिवार पर नफ़रत-हिंसा का साया पड़े। भारत जोड़ो यात्रा ऐसे लोगों के मन की आवाज़ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई युवाओं से पूछता हूं कि क्या तुम्हें भरोसा है कि कॉलेज के बाद तुम्हें नौकरी मिलेगी? युवाओं की तरफ से जवाब मिलता है कि हमें भरोसा नहीं है, हमें नहीं लगता कि हमें नौकरी मिलेगी।
भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में आपको नफरत दिखाई नहीं देगी, यात्रा में आपको हिंसा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भीड़ में जब कोई गिर जाता है, जब किसी को चोट लगती है, यात्रा में शामिल सभी लोग उसकी मदद करते हैं। उससे यह सवाल नहीं किया जाता कि किस धर्म के हो, किस जाति के हो। उन्होंने कहा कि हम एक महीने से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में अलग-अलग धर्म के लोग, अलग-अलग जाति के लोग, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सब एकजुट होकर चल रहे हैं।
‘बीजेपी और संघ की विचारधारा देश को बांट रही है’
राहुल गांधी ने कहा कि हमने इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया, क्योंकि हमें और करोड़ों लोगों को लगा कि बीजेपी और संघ की नफरत, हिंसा वाली विचारधारा देश को बांट रही है, देश को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान पर एक प्रकार से आक्रमण है।