EP Unny
कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” का गुरुवार को 22वां दिन है। यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता फिलहाल केरल में हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 की पदयात्रा को 150 दिनों में पूरा करने के लिए राहुल गांधी को हर दिन 25 किमी की दूरी तय करनी है। पार्टी फिलहाल सिर्फ इसी एक मिशन पर काम कर रही है। इसके बाद क्या योजना होगी, इस पर उनके पास अभी कोई प्लान नहीं है। जब राहुल गांधी के साथियों ने उनसे आगे की योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई प्लान नहीं है।
वह कहते हैं, “भारत जोड़ो यात्रा में मेरे साथ चल रहे साथी मुझसे पूछते हैं कि पदयात्रा के बाद मेरी क्या योजना है? मेरे पास कोई प्लान नहीं है?” राहुल गांधी का कहना है कि इस यात्रा के जरिए वह लोगों से जुड़ना चाहते हैं और उनके साथ रहने का और उनसे जुड़ने का यह एक तरीका है। राहुल गांधी का कहना है कि उनका यह भारत को “धीमी गति” में देखने का एक प्रयास है।
राहुल गांधी ने कहा कि वह बचपन में साइकिल चलाया करते थे और उन्हें लगता है कि यह लोगों से मिलने का उनसे कनेक्ट करने का बेहतर तरीका है। उन्होंने कहा कि जब एक कार में यात्रा करके कहीं से गुजरते हैं तो सब तेजी से पीछे छूटता जाता है और आप किसी से जुड़ नहीं पाते हैं।
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। इस यात्रा के जरिए कांग्रेसी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की साढ़े 3 किलोमीटर की दूरी 150 दिनों में तय करेंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता पदयात्रा कर रहे हैं।
7 सितंबर को तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा 10 सितंबर को केरल में प्रवेश कर गई थी। कांग्रेस नेताओं ने आज मलप्पुरम के चुंगथरा गांव से इसकी शुरुआत की। केरल में कांग्रेस 450 किमी की दूरी तय करेगी। योजना है कि 30 सितंबर को यात्रा कर्नाटक पहुंचेगी और 21 दिनों तक कांग्रेस नेता यहां पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस का लक्ष्य है कि इस यात्रा के जरिए 150 दिनों में 12 राज्यों को कवर करना है।