Digvijay Singh on Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे और केंद्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए, जिसको बाद कांग्रेस को सफाई भी देनी पड़ी थी। कांग्रेस ने उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये उनके निजी विचार हैं। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों ने फिर से दिग्विजय सिंह को घेर लिया तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) बीच में आ गए और कहा कि प्रधानमंत्री से जाकर सवाल पूछें।
उन्होंने भड़कते हुए कहा, “कांग्रेस को इस पर जो कहना था, वो पार्टी कह चुकी है। अब पीएम मोदी के पास जाएं और उनसे पूछें।” इससे पहले सोमवार को जयराम रमेश ने कहा था, “कांग्रेस जो कहना चाहती थी उसने कह दिया है और मैं भी इसे लेकर ट्वीट कर चुका हूं। इसके अलावा, मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं।” बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अब जम्मू कश्मीर में है आज सितनी बायपास नगरोटा से यात्रा शुरू की गई।
क्या बोले थे दिग्विजय सिंह
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था, “हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी नहीं माने, ऐसी चूक कैसे हो हुई?” इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। पार्टी ने कहा कि यह सेना का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक मंच से कहा था कि केंद्र ने आज तक 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक या 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर संसद में रिपोर्ट पेश नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार ने अभी तक कोई सुबूत पेश नहीं किया और वह झूठ बोलती रही है। इस दौरान उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकवाद बढ़ा है। उन्होंन आरोप लगाया कि सरकार यहां का फैसला नहीं करना चाहती है और यह समस्या कायम रखना चाहती है, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहें और लोगों में नफरत फैलाते रहें।