Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के राजस्थान चरण की समाप्ति के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंच पर उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे एक समर्थक का हाथ गुस्से से झटकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी को यह सीखने की जरूरत है कि सार्वजनकि रूप से खुद को कैसे रखना है।

वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता अजय सहरावत के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है।

शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कैप्शन दिया, ‘इसे कहते हैं अहंकार में आपा खोना! उन्होंने हैशटैग भारत जोड़ो यात्रा का इस्तेमाल किया। पार्टी के एक अन्य नेता और राजस्थान बीजेपी के सचिव लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी वीडियो ट्वीट किया और कहा, “भाई को क्या हुआ?”

‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’

वहीं बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर तंज कसा है। अपने ट्विटर हैंडल से राठौर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है।

मंच पर राहुल गांधी के तेवर देख कांग्रेस नेता भी हैरान रह गए

बता दें कि राहुल गांधी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का है, जो बुधवार सुबह राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर गई। इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह के दौरान राहुल का गुस्सा देखकर अन्य कांग्रेस नेता भी हैरान रह गए। यात्रा बुधवार को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले राजस्थान के छह जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर से होकर गुजरी।