सीरम इंस्टीट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी COVAXIN के दामों में कटौती की है। कंपनी ने राज्यों को दी जाने वाली अपनी वैक्सीन की डोज का दाम घटाकर 400 रुपये कर दिया है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया ने राज्यों को दी जाने वाली वैक्सीन की डोज के दाम 400 से घटाकर 300 रुपये कर दिए थे।
भारत बायोटेक ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया कि भारत इस समय भीषण महामारी से जूझ रहा है। उसने इसे देखते हुए राज्यों को दी जाने वाली वैक्सीन के दाम घटाने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि कोरोना से लड़ाई में वो भारत के लोगों के साथ खड़ी है। हर संभव मदद करके लोगों को बीमारी से उबारने में वो सरकार के साथ है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र ने सोमवार को सीरम के साथ भारत बॉयोटेक से कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने को कहा था। इससे पहले, विभिन्न राज्यों ने अलग-अलग कीमत को लेकर कंपनियों की आलोचना करते हुए कहा था कि वे इस भीषण संकट के समय मुनाफा कमाने में लगी हैं। मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बैठक में टीके की कीमत के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। कई राज्यों ने टीकों की अलग-अलग कीमतों को लेकर आपत्ति जताई थी।
Covaxin to be available to State governments at a price of Rs 400 per dose: Bharat Biotech pic.twitter.com/gPPFN7mJQo
— ANI (@ANI) April 29, 2021
कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इससे पहले बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी थी। इससे राज्यों को अब टीके के लिए पहले घोषित 400 रुपये प्रति डोज (खुराक) की जगह 300 रुपये प्रति खुराक की दर से दाम चुकाने होंगे। कंपनी की कीमत नीति का लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है, क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट अपनी वैक्सीन कोविशील्ड केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेची आ रही है।
पिछले सप्ताह सीरम ने कोविशील्ड टीके के लिए कीमत नीति का बचाव करते हुए कहा था कि अब उसने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश किया है। कंपनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनका टीका पुणे में बना रही है। कंपनी ने 21 अप्रैल को निजी अस्पतालों के लिये 600 रुपये प्रति खुराक और राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकार के नए अनुबंध के लिए 400 रुपये प्रति खुराक कीमत लिये जाने की घोषणा की थी। भारत ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की घोषणा की है।
एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिए कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।