पंजाब विधानसभा में इस समय बजट सत्र (Punjab Budget Session) जारी है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला और आज एक बार फिर टकराव देखने को मिला है। आज सीएम भगवंत मान और नेता विपक्ष प्रताप सिंह (Bhagwant Mann vs Pratap Singh Bajwa) बाजवा के बीच भी बहसबाजी देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी का नाम लेकर सीएम मान ने नेता विपक्ष पर खूब वार किए और कहा कि उनके बड़े नेता, उनके (बाजवा के साथ) नहीं बल्कि हमारे साथ बैठते हैं।
बता दें कि आज शुरुआत से ही सीएम मान और नेता विपक्ष बाजवा के बीच बहस हो रही थी। इस दौरान ही सीएम ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेंरे साथ, क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं। अपने इस बयान के जरिए उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की बाजवा का मान सरकार के खिलाफ आक्रोश फिजूल ही है।
इस दौरान इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर भी सीएम मान ने पंजाब के नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लिया। सीएम ने कहा कि एक तरफ आप हमारे साथ सीट शेयरिंग का समझौता करते हों तो दूसरी ओर यहां विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जाओ उनसे () से कहो कि हमें कुरुक्षेत्र, दिल्ली, और गुजरात की लोकसभा सीटें न दें।
सदन में अंदर से ताला लगाने की मांग
गौरतलब है कि आज बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के अंदर सीएम भगवंत मान बेहद ही आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर वे बोलेंगे, तो विपक्षी दल के नेता वॉक आउट कर जाएंगे। सीएम मान ने स्पीकर कुलदीप सिंह संधावा से कहा कि सदन को अंदर से ताला लगा दिया जाए, ताकि वे जो कुछ बोलें, वह विपक्ष को सुनना ही पड़े और वे बाहर जा ही न पाएं।
हाथापाई तक की आ गई नौबत
हैरानी की बात यह रही है कि आज सत्त पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमों के विधायक, मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष की तरह ही आक्रामक मोड में थे। ऐसे में जब प्रताप सिंह बाजवा और सीएम मान के बीच नोकझोंक और सियासी बहसबाजी शुरू हुई तो उस दौरान विधायकों के बीच भी हाथापाई होने की नौबल आ गई। इसके चलते सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोका गया लेकिन जब फिर शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों ने सीएम के लिए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इसके इतर सीएम मान के आक्रामक रुख को लेकर नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वे पंजाब की संस्कृति भूल गए हैं। उन्होंने मर्यादाएं तोड़ी है। उन्होंने सीएम के रुख को लेकर कहा कि ऐसा लगता है जैसे आज सीएम को दौरा पड़ गया था।