केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा है। सिंह ने कहा, ‘मुझे तो कभी गोत्र बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं। लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है। उनका हारना तय है।’

गिरिराज सिंह का ये बयान सीएम ममता के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैंने मंदिर का दौरा किया जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा माँ, माटी, मानुष। यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं।’ वहीं, आज पश्चिम बंगाल के BJP नेता सुवेंदु अधिकारी, जो नंदीग्राम से ममता बनर्जी को टक्कर दे रहे हैं, ने कहा, ‘चुनाव आयोग को सब मालूम है, इसलिए असम में चुनाव 2 चरण में, तमिलनाडु और केरल में 1 चरण में, ममता बनर्जी के बंगाल में क़ानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि यहां चुनाव 8 चरणों में हो रहा है। बुआ(ममता बनर्जी) और भतीजे का यहां गुंडाराज चल रहा है।’

बता दें कि आज गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने नंदीग्राम में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे।

अमित शाह ने कहा, ‘जहां ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर में एक महिला का बलात्कार हुआ। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा?’

शाह ने कहा, ‘सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।’

शाह ने कहा कि रोड शो में जो अभूतपूर्व उत्साह नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अधिकारी जीतने जा रहे हैं।