उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव में अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। होली के मौके पर अखिलेश यादव ने इस बात के संकेत दिए।
जब रिपोर्टर ने अखिलेश यादव से कहा कि शिवपाल यादव ने कहा है कि इटावा में पंचायत चुनाव में उन्हें सपा का साथ चाहिए। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘जनता पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार है।’ यादव ने कहा कि लोगों को शक है कि कहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनाव में बेईमानी करने पर ना उतर आए। अखिलेश ने कहा, ‘कृषि को बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार कानून लाई है। किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। डीजल पेट्रोल इतना महंगा कर दिया गया है कोई कल्पना नहीं कर सकता है, कितनी महंगाई हो जाएगी।’
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना महामारी का डर दिखाकर लोगों से उनका वेतन छीन लिया। सरकार जनता की परेशानी दूर करने की जगह, परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है।
होली पर अखिलेश का इशारा- चाचा शिवपाल के साथ मिलकर लड़ सकते हैं यूपी के पंचायत चुनाव!#UttarPradesh #AkhileshYadav pic.twitter.com/LayGgKOnNj
— News24 (@news24tvchannel) March 29, 2021
बता दें कि आज यूपी के सैफई में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ होली खेली। इस मौके पर अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रंग लगाया।
हालांकि होली मनाने के लिए अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव नहीं पहुंचे। लेकिन परिवार के दूसरे सदस्य नजर आए। इस मौके पर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है।
अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है और समाजवादी पार्टी की योजनाओं को लटकाए हुए है और उनका नाम बदलकर अपने नाम पर कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री के तौर पर यह आखिरी होली होगी। अगली होली नई सरकार मनाएगी।
शिवपाल को लेकर पूछे सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘यहां तो नहीं पहुंचे। लेकिन वे कहीं और होली मना रहे होंगे।’