भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐंकर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वालों की प्रिंसिपल करार दे दिया। हालांकि, पत्रकार ने भी इस पर जवाब देते हुए उन्हें अपनी भूमिका में रहने की हिदायत दे दी।
यह पूरा वाकया हिंदी न्यूज चैनल आज तक से जुड़ा है। पंचायत आज तक यूपी कार्यक्रम में अंजना ओम कश्यप टिकैत का इंटरव्यू ले रही थीं। चर्चा की शुरुआत में ऐंकर ने पूछा था कि यह किसानों का आंदोलन कितना है और कितना राजनीतिक रंग लेता जा रहा है? बीकेयू प्रवक्ता इस पर बोले कि किसने कहा है कि यह राजनीतिक आंदोलन है। आप लोग कौन सी और किसकी पार्टी की बात कर रहे हो? आपने किसके बड़े-बड़े विज्ञापन छापे…क्या छापा “अबकी बार मोदी सरकार”। अगर यह सरकार बीजेपी की होती हो बात करती। यह मोदी सरकार है, जिसे कंपनी चलाती है। यह बीजेपी की सरकार नहीं है। कहां है इनके नेता?
बकौल टिकैत, “देश में सारे कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है। किसी की बोलने की हिम्मत नहीं है। सब व्यापारी खत्म कर दिए। कहां जाएगा देश? आज सवाल पूछो, मैं जवाब दूंगा।” इसी बीच अंजना ने कहा कि आपकी आवाज आज तक के जरिए आगे जा रही है, जिस पर टिकैत ने कहा कि आप तो बीजेपी वालों की प्रिंसिपल बन रही हैं। इस पर वहां तालियां बजने लगीं।
हालांकि, ऐंकर ने करारा जवाब दिया और कहा- टिकैत साहब आपको लगता है कि आप चीखकर और उल्टी-सीधी बातें कर के किसी का अपमान करेंगे और बड़े हो जाएंगे? आज तक के मंच पर हमने आपको आमंत्रित किया है कि आप सवालों के जवाब दें। आप उसी भूमिका में रहिए। प्रिंसिपल आप बन रहे हैं। मीडिया निषपक्ष भूमिका निभाता हुआ आपको मंच पर बुला रहा है, ताकि आप सवालों के जवाब दें। आप उसी भूमिका में रहें।