कोलकाता में एक 28 वर्षीय बांग्लादेशी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला का नाम शांता पॉल है, वह मॉडल और एक्टर है। शांता पॉल को लाल बाजार डिटेक्टिव डिपार्टमेंट द्वारा आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे  भारतीय पहचान पत्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

लोकल पुलिस सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शांता पॉल बांग्लादेश में कई मॉडलिंग प्रतियोगिताएं जीत चुकी है और साल 2023 से जाधवपुर के बिजॉयगढ़ में किराए के अपार्टमेंट पर रह रही है। उसे पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

उसकी गिरफ्तारी के दौरान और बाद में उसके अपार्टमेंट की तलाशी में पुलिस को कई आईडी कार्ड मिले। इनमें बांग्लादेश सेकेंडरी एग्जामिनेशन का एक एडमिट कार्ड और एक एयरलाइन आईडी शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक कोलकाता और दूसरा बर्धमान में रजिस्टर्ड है।

2020 में जारी हुआ था बर्धमान वाला आधार कार्ड

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बांग्लादेशी एक्ट्रेस को बर्धमान वाला आधार कार्ड साल 2020 में जारी किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, शांता पॉल ने हाल में ठाकुरपुर पुलिस स्टेशन में एक फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में उन्होंने अलग पता दर्ज करवाया। जांचकर्ताओंं ने बताया कि वह बार-बार अपना पता बदलती रहती थी और अलग-अलग पहचानों से रहती थी। ऐप-कैब व्यवसाय में उसकी संलिप्तता कथित तौर पर उसे जांच के घेरे में ले आई।

पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब न दे सकती

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी एक्ट्रेस से जब भारतीय पहचान पत्र रखने की वजह पूछी गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे सकी। जांच करने वाली टीम को संदेह है कि इसमें एक बड़ा रैकेट शामिल हो सकता है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन कार्ड्स को बनवाने के लिए किन सहायक दस्तावेजों का उपयोग किया गया।

‘भारतीय नागरिकों को बंदूक की नोक पर बांग्लादेश में धकेला गया’, AIMIM चीफ ओवैसी का चौंकाने वाला दावा

रिपोर्ट में बताया गया है कि लाल बाजार डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने UIDAI, चुनाव आयोग और स्टेट फूड डिपार्टमेंट से संपर्क किया है। इन विभागों से आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड की प्रामाणिकता का पता किया जा रहा है।

गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी एक्ट्रेस शांता पॉल बांग्लादेश के बारीसाल की रहने वाली है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर आठ अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। एक्ट्रेस के साथ रहने वाले उसके माता – पिता और आंध्र प्रदेश के रहने वाले उसके पति पर भी जांच एजेंसियों की नजर है। ये लोग भी उसके साथ ही साउथ कोलकाता स्थित फ्लैट में रहते हैं।

Bangladesh Jet Crash: बिटिया को बचाने के लिए मौत के आगोश में समा गई मां, दिल दुखा रही माइलस्टोन जेट क्रैश की ये कहानी